Breast Cancer महिलाओं के लिए खतरनाक, टीवी एक्ट्रेस Hina Khan भी हुई शिकार

Breast Cancer : महिलाओं में पाया जाने वाला ब्रेस्ट कैंसर गंभीर बीमारी है। यह कैंसर महिलाओं के स्तन के ऊतकों में बनता है। इसका इलाज कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है। जब ब्रेस्ट कैंसर अंतिम स्टेज पर पहुंच जाता है तब यह लाइलाज हो जाता है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीवी अभिनेत्री हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं। उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी कि वह स्तन कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। उनका इलाज चल रहा है। आईये जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है और इसके लक्षण क्या हैं…

स्तन कैंसर कैसे होता है ?

महिलाओं में स्तन कैंसर (Breast Cancer) की शुरुआत गांठ के साथ होती है। जब स्तन में कोशिकाएँ असामान्य और अनियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं, तो स्तन में गांठ पड़ने लगती है। स्तन में होने वाली ये गांठ कैंसर का रूप होती हैं। इसे ट्यूमर कहा जाता है। स्तन ऊतकों में जब गांठ शुरू में दिखाई दें तो इलाज करा लेना चाहिए। क्योंकि बाद में यह ब्रेस्ट कैंसर का रूप लें लेती हैं। स्तन से कैंसर धीरे-धीरे लीवर, फेफड़े और हड्डियों में फ़ैलना शुरू होता है।

Breast Cancer : स्तन कैंसर की स्टेज

स्तन कैंसर (Breast Cancer) के लक्षण

महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण बहुत सामान्य होते हैं। कई बार महिलाएं इनपर ध्यान भी नहीं देती। जैसे स्तन के ऊतकों में सिकुड़न या गड्ढे पड़ना, नसों का सूज जाना और निप्पल से गन्दा खूनी पानी आना शामिल है। इसके अलावा महिलाओं में स्तन कैंसर के अन्य लक्षण भी हो सकते हैं…

1. स्तन, छाती या बगल में गांठ या सूजन

2. स्तन की त्वचा में असमान रंग परिवर्तन

3. एक या दोनों स्तनों के आकार या आकृति में परिवर्तन

4. जब महिला गर्भवती नहीं है फिर भी निप्पल से सफेद पानी या रक्त का स्राव होना

5. स्तन के निप्पल के आकार में परिवर्तन आना। जैसे निप्पल का भीतर की ओर मुड़ना या उसपर दाने निकलना)

6. स्तन के आसपास दर्द महसूस होना।

ऊपर दिए गए लक्षण दिखने पर चिकित्सक से परामर्श लें। यह जरूरी नहीं कि ये सभी लक्षण स्तन कैंसर (Breast Cancer) की ओर संकेत करते हैं। मगर इन्हें अनदेखा भी न करें। स्तन कैंसर की शुरुआत में इस तरह के संकेत दिखाई देते हैं। इसलिए इन्हें कैंसर के लक्षण माना जा सकता है।

Also Read : Heat Rash Powder : घमोरियां ठीक करने के लिए चंदन पाउडर में मिलाएं ये चीज

स्तन कैंसर (Breast Cancer) का उपचार

बात जब महिलाओं को होने वाले स्तन कैंसर की होती है, तो पहला सवाल यह होता है की क्या इसका इलाज संभव है। विशेषज्ञ बताते हैं कि कैंसर कोई भी हो जब वह अपने अंतिम चरण में आता है तो जानलेवा बन जाता है। कैंसर की यह स्थिति लाइलाज होती है। फिर चिकित्स्कों के हाथ में भी कुछ नहीं रह जाता। हां, अगर स्तन कैंसर के पहले, दूसरे या तीसरे चरण में ही इसका इलाज शुरू कराया जाएं तो स्थिति नियंत्रण में आ सकती है। हालांकि ब्रेस्ट कैंसर का उपचार पीड़ित रोगी की अवस्था और सामान्य स्थिति पर निर्भर करता है। इसके इलाज में मल्टीमॉडलिटी रूप में कीमोथेरेपी, विकिरण, हार्मोन थेरेपी और सर्जरी प्रक्रिया शामिल हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज पर हैं हिना

जब टीवी अदाकारा हिना खान को उनके ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के बारे में पता चला तो बहुत डर गई थीं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “हेलो सभी को, हाल ही में जो रूमर्स उड़ रहे थे, मैं उसके बारे में सभी हिनाहोलिक्स और जो भी मुझसे प्यार करते हैं, मेरी केयर करते हैं, उन्हें बताना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी मैं आप सबको ये सुनिश्चित कर दूं कि अभी मैं पहले से बेहतर हूं। मैं बहुत मजबूत हूं, दृढनिश्चय हूं, मुझे यकीन है कि मैं इस बीमारी को हरा दूंगी। मेरा ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है, मैं इसके लिए जो भी जरूरी है, वह कर रही हूं”।

Also Read : Vegetables in Monsoon : बारिश के मौसम में भूल से न खाएं ये सब्जियां, जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *