Mamata Banerjee: खबर आ रही है कि सभा स्थल से जीटी रोड पर चढ़ते समय ममता बनर्जी की गाड़ी के ड्राईवर ने जोर से ब्रेक लगाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सर पर चोट लगी है. जिसके बाद वो कोलकत्ता के लिउए रवाना हुई.
Car Accident Of Bengal CM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि ममता बनर्जी को एक कार हादसे में सिर पर गंभीर चोट आई है. हादसा अचानक ब्रेक लगाने से हुआ है. जिससे ममता बनर्जी के माथे पर चोट आई है. हालांकि हादसे के बारे में अभी और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की कार जब चल रही थी तो उसी दौरान में एक ऊंची जगह आ गई. इसके चलते ड्राइवर को तेजी से ब्रेक लगाना पड़ा. अचानक ब्रेक लगने से कार में बैठे लोग असंतुलित हो गए और ममता बनर्जी के सिर में चोट लग गई.
असल में यह पूरा मामला तब हुआ जब ममता बनर्जी आज बुधवार को एक बैठक में शामिल होकर लौट रही थीं. इसी दौरान उनकी कार में अचानक से ब्रेक लगने से वह घायल हो गईं हैं. हादसा उस वक़्त हुआ जब रास्ते में एक ऊंची जगह आने पर ड्राइवर ने एकाएक ब्रेक लगाया इससे कार में बैठे लोग असंतुलित हो गए और ममता बनर्जी के माथे में चोट लग गई.
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक यह भी सामने आया है कि ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक सेवा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. वहां से उन्हें हेलीकाप्टर से वापस आना था. लेकिन ख़राब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. ऐसे में उन्हें सड़क के रास्ते कार से कोलकाता के लिए रवाना होना पड़ा रास्ते में उनकी कार एक अन्य वाहन के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.