Site icon SHABD SANCHI

Breaking At The Summer Olympics Schedule And Result | किस देश में जीते सर्वाधिक पदक, भारत की कितनी हिस्सेदारी?

Satna Madhya Pradesh News

Satna Madhya Pradesh News

Breaking At The Summer Olympics Schedule And Result, Standings | दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन पेरिस ओलंपिक 2024 खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा है। इस बार यह आयोजन 117 एथलीटों के साथ भारतीय टीम भी भाग ले रही है और भारतीय एथलीट भी इस बार पदक तालिका में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं। यहां हम इस आयोजन में सबसे अधिक पदक जीतने वाले देशों की पूरी सूची देखेंगे। पहले स्थान के लिए अमेरिका और चीन के बीच मुकाबला है।

Breaking At The Summer Olympics Medals

इस बार यह आयोजन खास तौर पर ऐतिहासिक है क्योंकि 1924 के बाद पहली बार पेरिस में इन खेलों का आयोजन हो रहा है। इसमें भारतीय टीम भी 117 एथलीटों के साथ भाग ले रही है और भारतीय एथलीट भी इस बार पदक तालिका में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं। यहां हम इस आयोजन में सबसे अधिक पदक जीतने वाले देशों की पूरी सूची देखेंगे।

Breaking At The Summer Olympics Standings | किस देश ने सबसे अधिक पदक जीते

पेरिस ओलंपिक 2024 में शीर्ष स्थान पाने की होड़ में जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन जैसे देशों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। शीर्ष 5 की बात करें तो चीन, अमेरिका, जापान जैसे देश शुरू से ही शीर्ष पर बने हुए हैं। यहां आप अब तक जीते गए पदकों की पूरी सूची देख सकते हैं।

ओलंपिक के 14वें दिन भारतीय टीम का कार्यक्रम

India In Olympics 2024, Medal Tally | भारत ने अब तक कितने पदक जीते हैं?

पेरिस 2024 ओलंपिक में अब तक भारतीय एथलीटों ने कुल पांच पदक जीते हैं, जिसमें निशानेबाजी में तीन कांस्य पदक शामिल हैं, जबकि एक पदक (कांस्य) भारतीय हॉकी टीम ने जीता है। वहीं पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतकर भारत को पांचवां पदक दिलाया।

यह देश जीते हैं एकमात्र मेडल

इराक और सूडान उन देशों में शामिल हैं जिन्होंने ओलिंपिक इतिहास में सिर्फ एक ही मेडल जीता है। उनके पास सिर्फ एक मेडल है। इराक ने 1960 के रोम ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि सूडान के इस्माइल अहमद ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 800 मीटर में सिल्वर जीता था।

Exit mobile version