Site icon SHABD SANCHI

रेलवे स्टेशनों में मंहगा हुआ नाश्ता-खाना, समोसा-कचौड़ी समेत 60 व्यंजनों के बढ़े दाम

इंडियन रेलवे। उत्तर-मध्य रेलवे में आने वाले स्टेशनों में यात्रियों को अब मंहगा नाश्ता एवं खाना खरीदना पड़ सकता है। ऐसे में उन्हे नाश्ता खाना पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे। मीडिया खबरों के तहत उत्तर-मध्य रेलवे ने स्टेशनों में मिलने वाले नाश्ता और खाना के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। जिससे रेल यात्रियों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी।

60 आइटमों के बढ़े दाम

जो जानकारी आ रही है उसके तहत रेलवे स्टेशनों में मिलने वाले समोसा, कचौड़ी समेंत 60 आइटमों के दाम बढ़ाए जा रहे है। इसके लिए रेलवे स्टेशन की दुकानों में रेट लिस्ट जारी की जा रही है। नई दरों पर यात्रियों को नाश्ता-खाना मिलेगा। खबरों के तहत जो समोसा रेलवे स्टेशनों पर अभी तक 16 रूपए में मिल रहा था वह नई दरों में अब 20 रूपए में मिलेगा। इसी तरह 12 रूपए की कचौड़ी अब 15 रूपए, आलू बड़ा एवं बटर बड़ा 14-14 रूपए की जगह अब 20-20 रूपए में मिलेगा। इसी तरह ब्रेड पकौड़ा 24 रूपए की जगह 30 रूपए एवं पनीर पकौड़ा के दाम 32 रूपए की जगह 50 रूपए तक बढ़ाए गए है। इसी तरह रेलवे मंडल ने तकरीबन नाश्ता खाना के 60 व्यंजनों के दाम बढ़ाए गए है।

Exit mobile version