Bharat Jodo Nyay Yatra UP Schedule: राहुल गांधी की न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों से होकर गुजरनी थी. लेकिन RaGa ने अचानक से प्लान बदल दिया।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश स्केड्यूल: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) कुछ ही दिन में उत्तर प्रदेश पहुंचने वाली है. इससे पहले राहुल गांधी का कारवां यूपी पहुंचता, कार्यक्रम में बड़ा बदलाव कर दिया गया. इतना ही नहीं राहुल गांधी अपनी यात्रा को समय से पहले ही खत्म करने वाले हैं. दरअसल राहुल की न्याय यात्रा यूपी की 28 लोकसभा सीटों से होकर गुजरने वाली थी लेकिन अब राहुल गांधी सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों में अपनी यात्रा लेकर जाएंगे।
यूपी में कहां जाएगी न्याय यात्रा?
राहुल गांधी की न्याय यात्रा अब मध्य प्रदेश से सीधा लखनऊ और वहां से अलीगढ होते हुए पश्चिमी यूपी में आगरा तक की जाएंगे। इस दौरान वे पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में नहीं जाएंगे। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी यूपी में ज्यादा समय नहीं देना चाहते क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में यहां की 80 सीटों में सिर्फ 2 में कांग्रेस की जीत हुई थी. राहुल सिर्फ उन्ही जगहों को फोकस में ले रहे हैं जहां कांग्रेस थोड़ी मजबूर है या फिर वो जगहें फेमस हैं. इसी तरह राहुल गांधी मध्य प्रदेश में भी कर रहे हैं, वे विंध्य रीजन से अपनी यात्रा नहीं निकाल रहे हैं क्योंकि यहां से कांग्रेस का कोई स्कोप नहीं है.
20 मार्च को राहुल गांधी की यात्रा का मुंबई में समापन होना तय था. लेकिन अब खबर है कि 10 से 14 मार्च तक ही इस यात्रा को खत्म कर दिया जाएगा। 14 मार्च को पप्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल हो सकती हैं.