ब्राजील में एक दर्दनाक हादसा हुआ है . यहाँ एक यात्री विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 4 क्रू मेंबर समेत 62 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद जब विमान जमीन पर आकर गिरा तो उसमें तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई थी. हादसा इतना भयावय था कि, कई किलोमीटर दूर धमाके की आवाज सुनाई दी.
शुक्रवार को ब्राज़ील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। इस हादसे में 4 क्रू मेंबर समेत 62 लोगों की मौत हो गई। यह एक टर्बोप्रॉप प्लेन था जो शुक्रवार को ब्राजील में साओ पाउलो के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे का एक वीडिओ सामने आ रहा है जिसमें विमान में आग लगने के बाद तेजी से ऊपर की तरफ उठता धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है . हादसे के वक्त आस -पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इस मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
आसमान में चक्कर खाकर सीधा जमीन पर गिरा
यह विमान साओ पाउलो के रिहायशी इलाक़े के पास क्रैश हुआ। क्रैश होने से पहले विमान ने आसमान में अपना संतुलन खो दिया और कई बार चक्कर खाने के बाद जमीन से टकरा गया। जिस जगह विमान गिरा वह घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका था। गनीमत रही कि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है . विमान को फ्लाइट ट्रैकर FlightRadar24 द्वारा ATR 72-500 टर्बोप्रॉप के रूप में लिस्टेड किया गया था. एटीआर का स्वामित्व एयरबस और इतालवी एयरोस्पेस समूह लियोनार्डो के पास संयुक्त रूप से है. एटीआर ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.
राष्ट्रपति ने जताया शोक
आपको बता दे कि दुर्घटना के तुरंत बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा, “मुझे एक बुरी खबर का वाहक बनना है. इसके बाद उन्होंने विमान दुर्घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी .” साथ ही उन्होंने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन रखने को कहा.
नेपाल में क्रैश हुआ था प्लेन
इससे पहले 24 जुलाई को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन क्रैश हो गया था . प्लेन ने काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोखरा जाने के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन टेक ऑफ करते ही विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।