Rewa Band News In Hindi | ब्रम्हाणों पर लगातार हो रहे हमले और हत्या से ब्रम्हाण संगठन में उबाल आ गया। मंगलवार को अखिल भारतीय ब्रम्हाण संगठन के आवाहन पर रीवा बंद कराया गया। इस बंद का रॉयल राजपूत संगठन समेत कई अन्य संगठनों ने भी समर्थन किया है। तय कार्यक्रम के तहत संगठन के लोग कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क में एकत्रित हुए और शहर में जुलूश निकाल कर रीवा बंद का आवाहन किए। जिसके चलते शहर के शिल्पी प्लाजा, दीप काम्पलेक्स, कला मंदिर, सिरमौर चौराहा समेत शहर के मुख्य बाजार बंद रहे।
लगाया नारा
रीवा बंद कराने निकले लोगो ने नारा लगाते हुए व्यापारियों से दुकानें बंद करने का आवाहन करते रहे। शिल्पी प्लाजा में संगठन के लोगो ने सड़क पर बैठ कर आवाज भी बुलंद किए और कहां कि लगातार ब्रम्हाणों पर हमले हो रहे है। सरकार ऐसे में ब्रम्हाण प्रोटेकशन एक्ट लागू करें। जिससे ब्रम्हाणों की सुरक्षा हो सकें। मीडिया से चर्चा करते हुए संगठन के लोगो ने कहां कि जबलपुर में ब्रम्हाण की नृशंस हत्या कर दी गई। मैहर और सीधी ब्रम्हाण के साथ घटना घटी और अब मउगंज में ब्रम्हाण का कत्ले आम कर दिया गया है। जिससे आज ब्रम्हाण समाज आहत है।
मऊगंज जिले के गडरा गाँव में हुए नृशंस हत्याकांड के विरोध में रीवा का संपूर्ण बाजार पूरी इसी तरह से जिले के मनगवां मऊगंज सिरमौर सहित अन्य कस्बों में भी बाजार पूर्णतः बंद किया गया। प्रशासन की मौजूदगी में जिले के कई संगठनों द्वारा जुलूस निकालकर रीवा बंद कराया गया तथा अपना समर्थन दिया।
इस तरह की है मांग
रीवा बंद करा रहे लोगो ने मांग उठाई है कि मउगंज जिले में ब्रम्हाण युवक की हत्या करने वालों का घर जमीदोंज किया जाए, हमलाबरों की गिरफ्तारी करके कड़ी-से-कड़ी सजा दिए जाए। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में रखा जाए। जिससे जल्द-से-जल्द मामले का निराकरण हो और दोषियों को सजा मिल सकें।
शहर में भारी पुलिस बल तैनात
रीवा बंद को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट रही। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारी बंद को लेकर तैयारी किए तो वही शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अधिकारी शहर में शांति व्यवस्था बनाने भ्रमण करते रहे।