BPSC Paper Leak : बिहार में आयोजित 70वीं BPSC परीक्षा में प्रश्नपत्र को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है। अभ्यर्थियों ने पटना के बापू परीक्षा भवन में हंगामा किया। अभ्यर्थी प्रश्नपत्र वायरल होने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं। यह हंगामा BPSC 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान हुआ है। परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र वायरल होने का आरोप लगाया। हंगामे की खबर सुनकर जिला प्रशासन और BPSC के अधिकारी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर है। BPSC के लिए यह परीक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है।
BPSC कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई। BPSC Paper Leak
फिलहाल BPSC कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कुम्हरार में छात्र सड़क पर उतर आए हैं। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए हैं। ये लोग लगातार BPSC के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि BPSC 70वीं परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में बड़ी अनियमितता सामने आई है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा 12 बजे शुरू हुई और कुछ देर बाद प्रश्नपत्र की ओएमआर शीट सड़क पर फेंकी मिली। इस परिसर में कई छात्रों को प्रश्नपत्र नहीं मिला। छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। मीडिया के कैमरे में कई अभ्यर्थियों को खुला प्रश्नपत्र और होलोग्राम सड़क पर फेंका मिला।
छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाया। BPSC Paper Leak
आपको बता दें कि आयोग का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की है। आयोग ऐसे शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेगा। कुम्हरार में छात्र सड़क पर उतर आए हैं। अधिकतर अभ्यर्थियों को 12:30 बजे तक प्रश्नपत्र नहीं मिला था। अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया है। बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों का हंगामा जारी है। वे कुम्हरार स्थित बीएसईबी के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वे आक्रोशित छात्रों को शांत कराने में लगी हुई है। जिलाधिकारी और डीआईजी सह एसएसपी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं। वे छात्रों से पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। यह घटना पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार की है।
BPSC की हुई महत्वपूर्ण बैठक | BPSC Paper Leak
BPSC परीक्षा में अनियमितता के आरोपियों के बीच आयोग अहम बैठक करने जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक अब से कुछ ही देर में BPSC कार्यालय में बैठक करेंगे। बैठक के बाद ही अनियमितता के आरोपों पर आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि हम रिपोर्ट ले रहे हैं, जहां भी कोई गड़बड़ी और हंगामा हुआ है, हम उसे देख रहे हैं।
परीक्षा में देरी क्यों हुई? आधिकारिक बयान सामने आया।
BPSC परीक्षा के दौरान हुए हंगामे के बाद पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे। पटना के डीएम के मुताबिक परीक्षा केंद्र में एक हॉल के अंदर बैठे अभ्यर्थियों की संख्या और एक बॉक्स में आने वाले प्रश्नपत्रों की संख्या के कारण थोड़ा असमंजस की स्थिति थी। कुछ अभ्यर्थियों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि प्रश्नपत्र एक हॉल से दूसरे हॉल में क्यों भेजा जा रहा है। इसके कारण प्रश्नपत्रों के वितरण में देरी हुई। जिन छात्रों को प्रश्नपत्र देरी से दिए गए, उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया गया।
Read Also : http://राजधानी भोपाल में 20 दिसंबर तक धारा 144 लागू, पुलिस आयुक्त ने जारी किये निर्देश