Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: चोरी के आरोप में दो लड़कों को बनाया बंधक, बेरहमी से कबूल कराई वारदात, वीडियो भी किया वायरल

Boys held hostage on charges of theft

Boys held hostage on charges of theft

Boys held hostage on charges of theft: रीवा में चोरी करने के आरोप में दो लड़कों को पकड़कर उन्हें बंधक बनाकर उनसे चोरी की वारदात को कबूल करवाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों द्वारा चोरी करते पकड़े गए लड़कों को बंधक बनाकर उनसे ना सिर्फ चोरी करना कबूल करवाया, बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। वीडियो के जरिये दावा किया गया है कि दोनों लड़के चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए। जिनके द्वारा गुमटी में चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, यह भी दावा किया गया कि उनके पास से चोरी की बाइक भी मिली है।

इधर जिन लड़कों का वीडियो बनाकर वायरल किया गया वह नाबालिक भी बताए जा रहे हैं। ऐसे में एक और जहां लड़कों ने चोरी जैसा अपराध किया तो वही उन्हें पकड़ने वालों ने वीडियो बनाकर दूसरा अपराध कर दिया है। फिलहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि लड़के के दोनों पैर बंधे हुए हैं। हालांकि शब्द सांची इस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वीडियो में किए जा रहे दावों के मुताबिक मामला शहर केचोरहटा थाना क्षेत्र के रौसर चौराहे का है।

Exit mobile version