Datia News: प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी जिसे लेकर दोनों में बहसबाजी होंने लगी थी। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की फिर शव को गांव के तलाब में फेंक दिया. बाद में इस राज को छिपाने के लिए शव को तलाब से बाहर निकाल कर पास में स्थित एक कब्रिस्तान में दफना दिया.
MP News: दतिया में युवती की मौत मामले पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का प्रेमी ही निकला. उस पर आरोप है कि प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी जिसे लेकर दोनों में बहसबाजी होंने लगी थी। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की पहले गला दबाकर हत्या की फिर शव को गांव के तलाब में फेंक दिया. बाद में इस राज को छिपाने के लिए शव को तलाब से बाहर निकाल कर पास में स्थित एक कब्रिस्तान में दफना दिया.
वापस नहीं लौटी युवती
दतिया एएसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि, घटना भगुवापुरा थाना क्षेत्र की गांव की है. पुलिस ने आरोपी शंकर राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 13 फरवरी की दोपहर लगभग 3 बजे युवती अपनी मां से कुछ कपड़े लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. आधे घंटे बाद जब मां ने फोन किया तो युवती ने कहा कि वह घर के ही पास है और जल्द ही घर लौटेगी। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. परिजन ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जांच में युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली गई.
परिजन को युवक पर हुआ संदेह
परिवार के बयान के अनुसार, गांव का युवक शंकर राजपूत युवती से फोन पर बात करता था और शादी करना चाहता था. लेकिन परिवार ने शादी से मना कर दिया था. परिजन ने उस युवक पर अपहरण करने का संदेह जताया था. पुलिस ने 15 फरवरी को संदेही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का नक्शा बनाया और लापता युवती के मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त की. एएसपी दतिया सुनील शिवहरे ने बताया कि पीड़िता के परिजन और गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे. मोबाइल नंबरों की सीडीआर में पुलिस को पता चला था कि, युवती की लास्ट बार बात गांव के शंकर राजपूत से ही हुई थी. बयानों में भी पता चला था कि युवती का गांव के शंकर राजपूत से फोन पर संपर्क था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार ने मना कर दिया था.
पहले नदी में फेंका, बाद में दफनाया
21 फरवरी को पुलिस ने आरोपी शंकर राजपूत को हिरासत में लिया तो आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने बताया कि, वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी करीब 3 साल पहले उसे छोड़कर चली गई है. मृतक युवती से उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी. युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. शादी के लिए न तो वह तैयार था और न ही युवती के परिजन. 13 फरवरी को जब युवती उससे मिलने पहुंची तो उसने शादी के लिए दबाव बनाया.
शादी के बहाने घर लेकर आया
इसके बाद उसने तत्काल प्लान बनाया और शादी का वादा कर वह युवती को अपने साथ घर लेकर पहुंचा. जहां उसने युवती के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने रात में गांव के ही तलाब में शव को फेंक दिया. अगले दिन यानी 14 फरवरी को वह तलाब पहुंचा तो उसको डर था कि, शव से अगर बदबू आने लगी तो खुलासा हो जाएगा. फिर उसने 14 फरवरी की दोपहर शव को बाहर निकाला और पास स्थित कब्रिस्तान में शव को दफना दिया. हैरान करने वाली बात यह थी कि, जिस जगह शव को आरोपी ने दफनाया है उस जगह पहले से ही किसी की कब्र बनी हुई थी.