OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर खतरा मंडरा रहा है.सोशल मीडिया पर ‘Boycott Netflix’ 13 जून की सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है.ऐसा नहीं है कि पहली बार बॉलीवुड या नेटफ्लिक्स को इस बॉयकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी ये बॉयकॉट का ट्रेंड सोशल मीडिया की आभासी दुनिया पर आता रहा है लेकिन सोशल मीडिया की रफ़्तार से बदलती ट्रेंड की अवधारणाओं की ही तरह ये ट्रेंड भी कब तक चलेगा कुछ कह पाना मुश्किल है.दरअसल ये मामला एक फिल्म का है और इसमें धर्म है,धार्मिक भावनाएं हैं.बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हैं.प्रत्यक्ष रूप से नहीं,परोक्ष।
नेटफ्लिक्स पर 14 जून को एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है.फिल्म का नाम है महाराज.इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं जुनैद खान.जुनैद खान आमिर खान के बेटे से.फिल्म का कोई टीज़र या ट्रेलर नहीं रिलीज़ किया गया है लेकिन पिछले महीने फिल्ममेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था.अब इस फिल्म को लेकर बवाल मचने लगा है.हाल ही में बजरंग दल ने फिल्म की रिलीज़ रोकने की बात कही थी वहीँ अब सोशल मीडिया का एक तबका इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहा है.उनको ऐसा लग रहा है कि फिल्म में साधुओं और धार्मिक गुरुओं को गलत तरीके से पोर्ट्रे किया जाएगा।एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एक पिता ने पहले अपनी फिल्म में भगवान शिव का मज़ाक उड़ाया और उनका बेटा महाराज जैसी फिल्म के जरिये हिन्दू धर्म और संस्कृति का अपमान कर रहा है.इसी तरह के और भी ट्ववीट्स हैं.
इन ट्विटर यूजर्स का कहना है कि नेटफ्लिक्स लगातार एक एंटी हिन्दू नैरेटिव फ़ैलाने की कोशिश कर रहा है.हिन्दुओं को गलत तरीके से पेश करना,उनकी एक नकारात्मक छवि बनाकर दिखाना इसमें शामिल है.इससे पहले भी कई फिल्मों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगता रहा है.साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म अन्नपूर्णी पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था.उस वक्त इस फिल्म के ऊपर FIR भी दर्ज हुई थी और तब भी बॉयकॉट नेटफ्लिक्स काफी ट्रेंड कर रहा था.इसमें ऐसे सीन थे जहाँ राम लक्ष्मण और सीता के बारे में बताया गया कि वो वनवास में मांस खाते थे.फिल्म के ऊपर लव जिहाद फ़ैलाने का आरोप भी लगाया गया था.इससे पहले भी बॉलीवुड पर कई बार एंटी हिन्दू नैरेटिव फ़ैलाने के आरोप लगते रहे हैं . इसी कड़ी में एक बार फिर सामने आ रहा है बॉयकॉट नेटफ्लिक्स इससे फिल्म की रिलीज़ पर क्या असर पड़ता है देखने वाली बात है.