Site icon SHABD SANCHI

Kantara Album में Diljit Dosanjh! फैंस Rishab Shetty से नाराज, कहा Boycott करेंगे

Boycott Kantara/ Kantara Album Diljit Dosanjh Boycott Rishab Shetty: कन्नड़ एक्टर, राइटर और डायरेक्टर ऋषब शेट्टी (Rishab Shetty) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस 3 साल से इस फिल्म का इंतजार कर रह रहे थे लेकिन ऋषब शेट्टी के नए पोस्ट ने उनके फैंस का दिमाग भी खराब कर दिया है. दरअसल कांतारा चैप्टर 1 के म्यूसिक अल्बम (Kantara Chapter 1 Album) में दिलजीत दोसांज ने भी गाना गया है और यही बात फैंस को खटक रही है.

देश में एक ऐसा तबका है जो दिलजीत दोसांज को फूटी आँख पसंद नहीं करता और इसकी वजह है उनका कुछ ज्यादा ही लिबरल होना। दिलजीत पर देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं. आरोप ये है कि दिलजीत भारत से ज्यादा दुश्मन देश पाकिस्तान की पैरवी करते हैं. कुछ दिन पहले उनकी एक फिल्म का भी बहिष्कार किया गया था जिसमे एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस थी.

यही वजह है कि कांतारा जैसी फिल्म में फैंस दिलजीत को जुड़ते देख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. और ऋषभ शेट्टी से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

कांतारा से जुड़े दिलजीत दोसांज

Diljit Dosanjh In Kantara Chapter 2: फिल्म के लीड एक्टर और निर्देशक ऋषब शेट्टी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में दिलजीत दोसांज भी नज़र आए जिनसे कांतारा एल्बम का एक गाना भी रिकॉर्ड करवाया गया.

ऋषब ने लिखा- कंतारा एल्बम के लिए @diljitdosanjh के साथ हाथ मिलाकर बहुत खुश हूँ
शिव की कृपा से सब कुछ ठीक हो गया। ढेर सारा प्यार, पाजी एक और शिव भक्त कंतारा से मिला।

यह पोस्ट देखकर कई फैंस नाराज हो गए एक ने लिखा- मैं आपके व्यवसाय और संगीत के पहलू को समझता हूँ, आप दिलजीत को चुन सकते हैं। लेकिन इस खालिस्तानी समर्थक को शिवभक्त मत कहिए। अपनी बात पर ध्यान दीजिए, हम आपकी फिल्म का समर्थन करते हैं, लेकिन हिंदुओं को हल्के में मत लीजिए।

दूसरे यूजर ने लिखा- आप इस राष्ट्रविरोधी, खालिस्तानी समर्थक से हाथ क्यों मिला रहे हैं?

एक ने लिखा- दिलजीत ने किसान आंदोलन के दौरान खालिस्तानी “कार्यकर्ताओं” का खुलकर समर्थन किया।
अलगाववादियों के साथ मंच साझा किया, उन्हें शहीद बताया। हिंदुओं के अपमान पर चुप, लेकिन पीड़ित की राजनीति करने में तत्पर। और अब शिवभक्त होने का झूठा दावा? ऋषभ शेट्टी खालिस्तानी समर्थकों का महिमामंडन करके हिंदू धर्म का अपमान न करें। हिंदुओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।


Boycott Kantara की धमकी?

लोग कह रहे हैं कि ऋषभ शेट्टी धार्मिक इंसान हैं और अच्छी धार्मिक फ़िल्में बनाते हैं इसी लिए फैंस उन्हें पसंद करते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे एंटी इंडियन बातें करने वाले खालिस्तानी समर्थक को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाएं। उन्हें भारतीयों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Exit mobile version