Site icon SHABD SANCHI

Trend हो रहा है Boycott Bigg Boss, कटारिया के Eviction के बाद क्यों भड़के फैंस?

katariya

katariya

बिग बॉस OTT का फिनाले करीब आ गया है जिसके लिए कन्टेस्टेंट्स के घर से बेघर होने की प्रक्रिया भी बढ़ती जा रही है। बिग बॉस के आखिरी हफ्ते में दो इविक्शन हो गया जिसमें अरमान मालिक के साथ लवकेश कटारिया भी घर से बेघर हो गए। लवकेश के घर के बेघर होने के बाद उनके फैंस का गुस्सा फुट पड़ा पड़ा। जिसके बाद लोगों ने इसके विरोध में बायकॉट बिग बॉस करना शुरू कर दिया।

बिग बॉस का फ़ाइनल वीक शुरू हो चुका है जिसमें लोगों को पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इस वीक ही शो के आखिर महीने में दो इविक्शन हो गए जिसमें अरमान मालिक के साथ लवकेश कटारिया को भी घर से बेघर हो गए है।

फैंस का कहना है की अरमान मालिक का जाना तो ठीक था पर लवकेश कटारिया का इविक्शन बिलकुल ही फेयर नहीं है। लवकेश कटारिया के इविक्शन के बाद लोगों ने जम कर बिग-बॉस का विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया की ट्विटर पर बायकॉट बिग बॉस ट्रेंड करने लगा।

फैंस ने कहा- लवकेश को वोट से नहीं निकाला गया ;

लवकेश कटारिया के फैंस का कहना है की शो से उन्हें वोट के आधार पर नहीं निकला गया है, बल्कि वोट के आधार पर केवल अरमान का इविक्शन हुआ है, मेकर्स ने लवकेश को ज़बरदस्ती डबल इविक्शन कर के फाइनल से तीन दिन पहले ही इविक्ट किया है। फैंस इस इविक्शन को सोची समझी चाल बता रहे हैं। फैंस की इसी बात को सपोर्ट देते हुए एलविश यादव ने भी अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म X से ट्वीट कर बोला की”वोट से नहीं निकल पाए?”

फैंस ने दावा करते हुए कहा की लवकेश जीतना डिज़र्व करता था, पर उसे पूरा प्लान के घर से बेघर किया गया। एक ही हफ्ते में डबल इविक्शन होना अनफेयर है और हुआ भी तो अरमान के साथ सई खेतन को आउट होना चाहिए था नाकि लवकेश कटारिया को ये एक बहुत ही अन फेयर डिसीज़न है।

फैंस ने डिलीट किया जियोसिनेमा ;

सोशल मीडया प्लेटफॉर्म X पर लव कटारिया के फैन का बहुत ही सपोर्ट मिल रहा है लोग बिग बॉस के विरोध में ही उतर कर बिग बॉस टेलीकास्ट होने वाले एप ‘जियोसिनेमा’ को ही डिलीट करने लगे।

बिग बॉस OTT 3 के फाइनलिस्ट ;

आखिरी हफ्ते में डबल इविक्शन होने के बाद अब घर में सिर्फ पांच लोग ही बचे हैं जो इस सीज़न के पांच फाइनलिस्ट हैं। फाइनलिस्ट में सना मक़बूल, रणवीर शोरे, नेज़ी, कृतिका मालिक और सई खेतान हैं। अब देखना ये होगा की OTT 3 का विनर आखिर कौन बनता है।

Exit mobile version