Boycott Abir Gulal: कश्मीर के पहलगाम(pahalagam terror attack 2025) में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद जनता का गुस्सा पाकिस्तान पर बरस पड़ा है।जिसके बाद बॉयकॉट अबीर गुलाल (boycott abir gulal )ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। अबीर गुलाल मूवी में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान(pakistani actor fawad Khan) अभिनेत्त्री वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।फिल्म की रिलीज की जोरों शोरों से तैयारी चल रही हैं। फिल्म का एक गाना भी रिलीज किया जा चुका है ,जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। उस समय लोग फवाद खान का खुले दिल से स्वागत कर रहे थे। लेकिन इस आतंकी घटना ने सब कुछ बदल कर रख दिया है।लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं इसमें पाकिस्तान से आपसी संबंध ख़त्म करने और पाकिस्तानी कलाकारों का बॉयकॉट शामिल है।

9 मई को होगी रिलीज़? (Abir gulal release date)
आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से फवाद खान ए दिल है मुश्किल के बाद पहली बार बॉलीवुड में नजर आने वाले थे।
हालांकि फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड से अनुमति नहीं मिली है लेकिन रोमांटिक कॉमेडी होने के चलते लगभग तय माना जा रहा था कि फ़िल्म बिना कट के रिलीज होगी। फवाद खान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी बड़े पर्दे वापसी धमाकेदार रहेगी। लेकिन अब तो लगता है कि उनकी यह फिल्म लटक जाएगी और शायद थिएटर का मुंह ना देख पाए।
क्या कहा जनता जनार्दन ने
जब ट्विटर यानी X पर बॉयकॉट अबीर गुलाल ट्रेंड होने लगा तो तरह-तरह यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।एक यूजर ने कहा आखिर हम कब तक पाकिस्तानी कलाकारों (ban pakistani actor)को एक्सेप्ट करते रहेंगे जबकि पाकिस्तान हमारी धरती पर आकर हमको ही घायल करता रहेगा। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक और यूजर ने लिखा एक हाथ से दोस्ती दूसरे हाथ से लड़ाई नहीं चलेगी। पाकिस्तानी कलाकारों को हम अपनी फिल्मों में नहीं देखने वाले ।
और पढ़ें: Amir khan’s upcoming movie Mahabharat: राजामौली नहीं आमिर खान बनाएंगे महाभारत
एक और यूजर ने फवाद खान की मौज लेते हुए कहा फवाद आपका तो नसीब ही खराब है आपकी पिछली मूवी के समय भी एक बड़ा हादसा हुआ था और इस बार फिर से ऐसा ही बड़ा हादसा हो गया आप हिंदुस्तान के लिए फिल्में न किया करें।
वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्म का बेसब्री से इंतजार था लेकिन ऐसी घटनाएं जनता पर जरूर प्रभाव डालती हैं और उन्हें हतोत्साहित करती हैं। दिलचस्प बात तो यह भी सुनाई दे रही है कि शायद अब अबीर गुलाल मूवी डायरेक्ट ओटीटी(abir gulal OTT release) पर रिलीज की जाए।
अबीर गुलाल के सितारे हैं गर्दिश में
कुछ समय पहले अबीर गुलाल का विरोध महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी मनसे ने भी किया था। पुलवामा हमले(pulwama attack) के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लग गया था । इसे हाल में ही आंशिक तौर पर हटाया गया था। लेकिन लगता है यह बैन फिर से लगाया जाएगा अब लोग अबीर गुलाल थिएटर में देख पाएंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन जनता ने इसे बैन करने की मांग उठानी शुरू कर दी है।