Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: छात्र ने एक दर्जन छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज, सामने आई स्कूल प्रबंधन की लापरवाही, जानिए पूरा मामला

Boy sent obscene messages to girl students

Boy sent obscene messages to girl students

Boy sent obscene messages to girl students:रीवा शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल फिर से सुर्ख़ियों में है। इस बार मामला छात्राओं से जुड़ा है। हैरत की बात है कि छात्र की जिस हरकत पर स्कूल प्रबंधन को सख्त कदम उठाने चाहिए थे, उसे टालने की कोशिश करता रहा। अभिभावकों की शिकायत पर भी गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके बाद परिजनों को पुलिस का पास जाना पड़ा।

Also Read : मऊगंज में बोरवेल हादसा: बेजुबान को बचाने जुटा प्रशासन, हादसों से सबक नहीं ले रहे लोग …

जानिए पूरी घटना
बताया जा रहा है कि शहर के सिरमौर चौराहा स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने एक नहीं बल्कि एक दर्जन छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील मैसेजे भेजे है। छात्राओं की बार-बार आपत्ति के बावजूद छात्र ने मैसेज भेजना बंद नहीं किया है। जिसके बाद छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। जिस पर सख्ती दिखाने की बजाय स्कूल प्रबंधन ने यह कहते हुए पलड़ा झाड़ लिया किया छात्र का अंतिम वर्ष है इसके बाद वह स्वंय ही स्कूल से बाहर हो जाएगा। स्कूल प्रबंधन के रवैये के बाद तो मनो छात्र के हौसले और बढ़ गए। छात्र ने इसके बाद भी लगातार मैसेज की संख्या बढ़ाता रहा। जिसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो उन्होने सामान थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने छात्र और उसके अभिभावक को बुलाकर कड़ी चेतावनी दी। वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के इस लापरवाहीपूर्ण रवैया को लेकर आक्रोशित हैं

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version