Site icon SHABD SANCHI

नहाते समय पैर फिसलने से पानी की टंकी में गिरा बालक, डूबने से मौत, छुट्टियों में आया था मामा के घर

Boy dies after falling into water tank: शहडोल में नहाते समय डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव की है। जहां सोमवार सुबह नहाते समय एक 9 साल का बालक पानी की टंकी डूबा गया। स्कूल की छुट्टियों में बच्चा मामा के घर घूमने आया था। वह घर में बनी टंकी से नहाने के लिए पानी निकल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरी टंकी में गिर गया जिसमें डूब कर उसकी मौत हो गई है।

घटना के समय घर पर सभी लोग थे, लेकिन टंकी के पास वही बस था। काफी देर तक जब बच्चा नहा कर कमरे में नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। टंकी के पास जा कर देख तो बालक का शव पानी में दिखाई दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें : रीवा के युवा शायर अभय शुक्ला की भोपाल में मौत, डीयू के टॉपर रहे अभय को बेहतरीन शायरी के लिए मिले कई अवॉर्ड

करीब 5 फीट पानी भरा था

पुलिस के मुताबिक बालक ऋषि राज सिंह (9) ग्राम छूही का रहने वाला था। स्कूल की छुट्टी होने से वह अकेले ही 10 किलोमीटर दूर स्थित बहेरिया गांव अपने मामा के घर घूमने आया था। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे वह घर में बनी टंकी पर चढ़कर नहाने के लिए पानी निकल रहा था। इस दाैरान उसका पैर फिसल गया और वह टंकी में गिर गया। जिसमें करीब 5 फीट पानी भरा था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी आरपी वर्मा के मुताबिक मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version