Boy and girl became victims of accident: रीवा। सतना मार्ग स्थित बेला में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे के दौरान बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार खेत में सिंचाई कर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवक और युवती को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में खैरी बस्ती चोरहटा निवासी पीड़ित सर्वेश कुशवाह ने बताया कि वह अमरपाटन स्थित खेत में सिंचाई करने गया था जहां से गांव की एक महिला को बाइक में बैठाकर वापस घर लौट रहा था, तभी बेला के समीप पिकअप ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।