Kangana Ranaut Film ‘Emergency’ box office collection day 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का उनके फैंस और चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार था। कई बार रिलीज टलने के बाद आखिरकार यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद पंजाब में विरोध प्रदर्शन हुआ था, फिर भी फिल्म को अन्य जगहों पर दिखाया गया और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बढ़ रहा है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस फिल्म ‘Emergency’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और अब तक यह फिल्म करीब 10 करोड़ 45 लाख रुपये कमा चुकी है।
ये भी पढ़े: Karan Veer Mehra ने जीती ‘BB 18’ की ट्रॉफी, खुशी से झूमी Shilpa Shirodkar और Chum Darang
फिल्म ने किया है अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 1975 को भारत में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है, जिसका निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से टल रही थी, फिल्म ‘इमरजेंसी’ सितंबर में रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड से मंजूरी न मिलने के कारण इसकी रिलीज में देरी हुई। इसके बाद यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर आने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म के रिलीज होने के बाद यह पहले दिन 2 करोड़ 50 लाख रुपये, दूसरे दिन 3 करोड़ 60 लाख रुपये और तीसरे दिन 4 करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई की। अब तक इस फिल्म ने 10 करोड़ 45 लाख रुपये कमाए हैं।
ये भी पढ़े: Dhoom Dhaam से शादी करेंगी Yami Gautam, Pratik Gandhi के संग सामने आया दमदार टीजर
इन स्टार्स के साथ नजर आ रही हैं कंगना
बता दें, सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। यह फिल्म साल 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, माहिया चौधरी और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि, कंगना (Kangana Ranaut) की यह फिल्म उनके विधायक बनने के बाद रिलीज हुई है। फिलहाल एक्ट्रेस कंगना रनौत भाजपा की सदस्य होने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में अपने गृहनगर मंडी निर्वाचन क्षेत्र की विधायक हैं और जनता की सेवा भी कर रही हैं।