Bought a pistol to show off among friends: दोस्तों के बीच रोब दिखाने के लिए एक युवक ने पिस्टल खरीदी थी, लेकिन उसे लहराते ही पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से पिस्तल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बिछिया थाना के महाजन टोला के समीप एक युवक पिस्तल लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने तत्काल थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय को कारवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उसकी पहचान सुजल गुप्ता निवासी बिछिया के रूप में हुई है। आरोपी ने दोस्तों के बीच रौब दिखाने के लिए पिस्टल खरीदी थी और उसे निकालकर लहरा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी पिस्टल कहां से लेकर आया था इस बात का भी पुलिस पता लगा रही है। जांच के बाद पिस्टल बेचने वाले के खिलाफ भी पुलिस कारवाई करेगी।