मऊगंज में बोरवेल हादसा: बेजुबान को बचाने जुटा प्रशासन, हादसों से सबक नहीं ले रहे लोग …

Borewell accident in Mauganj: मऊगंज। खुले हुए बोलवेल लगातार हादसे का कारण बन रहे हैं। जिसमें बच्चे और छोटे जानवर अपनी जान गवां रहे हैं। मैदानी स्तर पर काम नहीं होने से प्रशासन की सख्ती भी कोई असर नहीं दिखा रही है। रीवा जिले हुए हादसे में कुछ रोज पहले ही एक मासूम की जान चली गई थी। अब एक और हादसा मऊगंज में सामने आया है। जहां एक खुले बोरवेल में बकरा गिर गया है। बकरे की जान बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है।

Also Read : विंध्य में फिर खिला कमल… रीवा में लगातार तीसरी बार जीतने वाले सासंद बने जर्नादन, जानिए क्या होंगी प्राथमिकताएं

जानकारी के मुताबिक घटना मऊगंज के नईगढ़ी तहसील अंतर्गत गढ़वा गांव की है। जहां बकरा बुधवार सुबह खुले बोरबेल में गिर गया है। बकरे को बचाने के लिए बचाव कार्य गातार जारी है। लोगों की लापरवाही का ही नतीजा है की आये दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नईगढ़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत छत्रगढ़ कला के ग्राम गढ़वा में ननकू कोल का बकरा बाहर चर रहा था तभी खुले बोर में गिर गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद सक्रियता दिखते हुए बेजुबान जानवर की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया।

बतादें कि रीवा जिले में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने खुले बोरवेलों को लेकर कड़े निर्देश दिए था। बावजूद जमीनी स्तर कर्मचारी और अधिकारी जिला प्रशासन के आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। और आये दिन खुले बोरवेल हादसे की वजह बन रहे हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *