BORDER-GAVASKAR TROPHY: ट्रॉफी देने में गावस्कर को नहीं बुलाया, दिग्गज भड़के!

ट्रॉफी का नाम ऑस्ट्रेलिया और भारत (BORDER-GAVASKAR TROPHY) के दो दिग्गज बल्लेबाजों (एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर) के नाम पर रखा गया था

BORDER-GAVASKAR TROPHY: बीजीटी के पुरस्कार वितरण में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को आमंत्रित नहीं किये जाने पर विवाद हो गया है। तो वहीं विवाद बढ़ता देख क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CRICKET AUSTRALIA) ने अपनी गलती मानी और ऑस्ट्रेलिया द्वारा सिडनी टेस्ट जीतने के बाद एलन बॉर्डर को पुरस्कार देने के लिए बुलाया गया। उन्होंने सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी दी। जबकि सुनील गावस्कर 100 मीटर की दौड़ में थे, इसलिए उन्हें इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।

इस मामले पर नाराजगी जताई

मेजबान बोर्ड ने रविवार को जारी बयान के द्वारा सफाई पेश की। जिसमें कहा कि- ‘गावस्कर को पता था कि अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतती। ट्रॉफी (BORDER-GAVASKAR TROPHY) बरकरार रखती तो वह यह पुरस्कार भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को देने जाते। हमारा मानना ​​है कि एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों मंच पर होते तो बेहतर होत। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने इस मामले पर नाराजगी जताई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 1996 से खेली जा रही है। मौजूदा सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। कंगारुओं ने इसे 3-1 से जीता।

BORDER-GAVASKAR TROPHY दो दिग्गजों के नाम पर

इस ट्रॉफी का नाम ऑस्ट्रेलिया और भारत (BORDER-GAVASKAR TROPHY) के दो दिग्गज बल्लेबाजों (एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर) के नाम पर रखा गया था। क्योंकि 1996 में जब सीरीज का नाम बदला गया था। तो ऑस्ट्रेलिया से एलन बॉर्डर और भारत से सुनील गावस्कर का नाम सबसे दमदार पाया गया था। उस समय टेस्ट खेलने वाले लगभग 2 हजार खिलाड़ियों में ये केवल यही दोनों खिलाड़ी थे जिनके 10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन थे। इसी वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखा गया।

BORDER-GAVASKAR TROPHY पहली बार 1966 में

बीजीटी की शुरुआत 1996 में हुई थी। पहली बार इस ट्रॉफी के तहत केवल एक टेस्ट मैच दिल्ली में आयोजित किया गया था। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 17 बीजीटी खेले जा चुके हैं। 10 भारत ने जीते और 6 ऑस्ट्रेलिया ने जीते। 2003-04 में भी एक सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। BGT का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 8 बार किया गया। इसमें 5 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। भारत दो बार जीता और एक बार सीरीज ड्रा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *