Border 2 Shooting Complete: सनी देओल ने पूरी की बॉर्डर 2 की शूटिंग, शेयर किया फौजी लुक

Border 2 Shooting Complete

Border 2 Shooting Complete: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में अपनी बहु प्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। यह शूटिंग शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को पूरी हो गई और शूटिंग पूरी होते ही सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए शूटिंग रैप अप (border 2 shooting wrap up) की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर फौजी लुक का एक फोटो शेयर किया और लिखा ‘मिशन अकांप्लिश्ड जय हिंद’।

Border 2 Shooting Complete
Border 2 Shooting Complete

जैसा कि हम सब जानते हैं लंबे समय से सभी दर्शक बॉर्डर 2 मूवी का इंतजार कर रहे हैं और 27 साल बाद सनी देओल बॉर्डर मूवी की सीक्वल बॉर्डर 2 लेकर हाजिर होने वाले हैं। मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी (sunny deol major kuldeep singh) के रोल में सनी देओल एक बार फिर से बॉर्डर 2 में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म का कई दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की सारी शूटिंग पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकादमी (pune NDA) और राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में की गई है। फिल्म का निर्देशक अनुराग सिंह ने किया है जो अपनी केसरी और पंजाब 1984 जैसी मूवी के लिए जाने जाते हैं।

बॉर्डर 2 स्टार कास्ट और कॉन्ट्रोवर्सी

बात करें बॉर्डर 2 के अन्य स्टार कास्ट की तो इस मूवी में ढेर सारे एक्टर्स को कास्ट किया गया है। मल्टी स्टारर फिल्म में सनी देओल के साथ कई चर्चित नाम शामिल है जैसे कि वरुण धवन ,अहान शेट्टी ,दलजीत दोसांझ और अन्य नए युवा अभिनेता। दलजीत दोसांझ को लेकर हाल ही में बॉर्डर 2 की शूटिंग को लेकर कई प्रकार की कंट्रोवर्सी भी उभरी थी। कहा जा रहा था कि इस मूवी से दलजीत दोसांझ (diljit dosanjh in border 2) को निकाल दिया गया है। परंतु मूवी के डायरेक्टर ने दिलजीत दोसांझ के सीन्स की शूटिंग पूरी होने का हवाला दिया और मूवी में दिलजीत दोसांझ को कास्ट करने की परमिशन मिल गई।

और पढ़ें: हान पांडे को कैसे मिली सैयारा ? क्या बोले मोहित सूरी

बॉर्डर 2 रिलीज़ डेट और म्यूज़िक रिलीज़

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे बॉर्डर 2 एक देशभक्ति आधारित वॉर ड्रामा है। इस मूवी में भारतीय सेना के अद्भुत बलिदान और रणनीति के भव्य अंदाज को प्रस्तुत किया जाने वाला है। फिल्म की तकनीकी गुणवत्ता, युद्ध सीन और वीएफएक्स इफैक्ट्स को इंटरनेशनल लेवल पर डिजाइन किया गया है। यह मूवी ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा करने के लायक बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह मूवी 23 जनवरी 2026 को रिलीज (border release date) की जाएगी। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज होने वाली इस मूवी के साथ राष्ट्रीय भावना जुड़ी हुई है। ऐसे में जल्द ही फिल्म का प्रमोशन भी आरंभ कर दिया जाएगा बता दें मूवी में ‘संदेशे आते है’ इस गाने (sandese aate hain new version) का नया वर्जन भी शामिल किया गया है।

कुल मिलाकर अब देखना यह होगा की शूटिंग पूरी होते ही अब बॉर्डर 2 के प्रमोशन को किस प्रकार सनी देओल आगे बढाते हैं और किस प्रकार यह मूवी दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *