Site icon SHABD SANCHI

Border 2 Release Date: कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’? हो गया खुलासा

Sunny Deol Upcoming Movies

Sunny Deol Upcoming Movies

Border 2 Release Date: 1997 में रिलीज हुई सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी खुद सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। सनी देओल की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गई है। ‘गदर 2’ के बाद फैंस को उम्मीद है कि सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ में भी धमाल मचाएंगे। तो आइए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी और इस बार फिल्म की कहानी क्या होगी?

Border 2 Release Date

इसे भी पढ़ें: Darshan Thoogudeepa कौन हैं? जिन पर लगा हत्या का आरोप

कब रिलीज होगी फिल्म ‘बॉर्डर 2’? (Sunny Deol Movie Border 2 Release Date)

दरअसल, सनी देओल ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म जुड़ा कोई विजुअल नहीं है, सिर्फ बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वो कहते हैं- ”27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्‌टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है.. फिर से…।”

इसके साथ ही बैकग्राउंड में फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं..’ भी सुनाई देता है। खबरों की मानें, तो फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज किया जा सकता है।

‘बॉर्डर 2’ की स्टार कास्ट (Border 2 Cast)

‘बॉर्डर-2’ को जे.पी.दत्ता प्रोड्यूस करने वाले हैं, जिन्होंने 1997 में ‘बॉर्डर’ डायरेक्ट की थी। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और जे.पी.दत्ता की बेटी निधी दत्ता भी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगी। वहीं इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। अनुराग इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ डायरेक्ट कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी के रोल में ही नजर आएंगे। उनके साथ-साथ आयुष्मान खुराना भी लीड रोल निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि, फिल्म की हीरोइन को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

Border 2 Release Date

इसे भी पढ़ें: Noor Malabika किस बात से थीं परेशान? खुल गया एक्ट्रेस की मौत का राज

इन फिल्मों में नजर आएंगे सनी देओल (Sunny Deol Upcoming Movies)

Exit mobile version