Site icon SHABD SANCHI

Border 2 Poster Release: बॉर्डर 2 का धमाका सनी देओल फिर भरेंगे रणभूमि में हुंकार

Border 2 Poster Release

Border 2 Poster Release

Border 2 Poster Release: 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस की सुबह जब देश तिरंगे की गरिमा में लिपटा हुआ था हर गली नगर में भारत माता की जय गूंज रहा था और इसी समय बॉलीवुड के शेर सनी देओल ने बॉर्डर 2 का पोस्टर (sunny deol border 2) जारी कर दिया। इस नई शुरुआत के नए ऐलान ने दर्शकों के दिलों की धड़कन तेज कर दी है। एक बार फिर सनी देओल एक लड़ाकू सैनिक के रूप में बड़े पर्दे पर आने वाले हैं। बॉर्डर 2 का पोस्टर रिलीज होते ही इस दिन को लेकर बॉलीवुड में चर्चा भी तेज हो चुकी है। जी हां, यह एक ऐसी गाथा है जो एक फिल्म नहीं बल्कि देशभक्ति और वीरता की अमर प्रतिमा बनाकर जल्द ही बड़े पर्दे पर सामने आएगी।

Border 2 Poster Release

पोस्टर ऐसा है तो फ़िल्म तो कमाल होगी ही!

बात करें इस पोस्टर रिलीज की तो सनी देओल द्वारा बॉर्डर 2 के इस रिलीज पोस्टर में सनी देओल संदेश दे रहे हैं कि ‘हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे, फिर एक बार’ इस पोस्टर में सनी देओल एक राष्ट्र सेवी योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। जमीन पर सैनिकों की परछाइयां दिखाई दे रही है और बीचों बीच सनी देओल सैनिक मुद्रा में खड़े हैं। फिल्म की टैगलाइन ‘हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे, फिर एक बार’ यह दर्शकों के रौंगटे के खड़े करने के लिए काफी है। कुल मिलाकर यह फिल्म भारत के वीरों की शौर्य गया था का कमबैक है।

और पढ़ें: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हुई सगाई, जानिए कौन से सानिया चंडोक

हालांकि की कुछ दिनों पहले तक यह फिल्म दलजीत दोसांझ को लेकर काफी कंट्रोवर्सी में थी, परंतु अब फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और जल्दी यह फ़िल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में सनी देओल ने भी 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस को इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के रूप में चुना जिससे दर्शकों का उत्साह दुगना हो गया। बता दे यह मूवी बॉर्डर मूवी की सीक्वल है इस मूवी में भी कई सारे स्टार को कास्ट किया गया है। यह एक मल्टी स्टारर (border 2 movie star cast) मूवी होगी जिसमें मुख्य भूमिका में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा जैसे किरदार दिखाई देंगे।

बॉर्डर 2 रिलीज़ डेट

बात करें इस मूवी के रिलीज की तो यह मूवी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघर में रिलीज (border 2 release date) की जाएगी। इस मूवी में भी आपको 1997 में रिलीज की गई बॉर्डर की तरह कर्णप्रिय संगीत सुनने को मिलेगा। मूवी की सबसे खास बात यह है कि इस मूवी में बॉर्डर मूवी का संदेसे आते हैं गाने का वर्जन 2.0 सुनाई देगा जिसे सोनू निगम और अरिजीत सिंह ने साथ में गया है। कुल मिलाकर 15 अगस्त 2025 पर देश प्रेम की भावना के साथ बॉर्डर 2 का यह पोस्ट दर्शकों के लिए एक डबल बोनांजा साबित हो रहा है और जल्द ही गणतंत्र दिवस के मौके पर यह मूवी बॉक्स ऑफिस में देखने को मिलेगी।

Exit mobile version