बॉर्डर 2 ने सलमान खान की 2 फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन से ज्यादा पैसे पीट डाले

Border 2 Collection Till Today: सनी देओल (Sunny Deol) की लेटेस्ट फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) कमाई के मामले में बॉलीवुड के लिए नए आयाम सेट कर रही है. पिछले साल रिलीज हुई सलमान खा की सिकंदर और अजय देवगन की रेड 2 की लाइफटाइम अर्निंग से ज्यादा कलेक्शन बॉर्डर 2 ने 5 दिनों में कर ली है. बॉर्डर 2 कमाई देखकर बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स हैरान हो गए और बॉर्डर 2 ने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन (Border 2 Opening Weekend Collection) में धुरंधर को (Border 2 Vs Dhurandhar Opening Weekend Collection) भी पछाड़ डाला है.

बॉर्डर 2 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन

Border 2 Opening Weekend Collection: बॉर्डर 2 ने वीकेंड में टोटल 129.89 करोड़ रुपए पीट डाले हैं जबकि वीकेंड में धुरंधर की कमाई 103 करोड़ रुपए थी.

Border 2 Box Office Collection Till Today

Border 2 First Day Collection: 32.10 करोड़
Border 2 Second Day Collection: 40.59 करोड़
Border 2 Third Day Collection: 57.20 करोड़
Border 2 Fourth Day Collection: 63.59 करोड़
Border 2 Net Collection: 193.48 करोड़ रुपए

बॉर्डर 2 देशभक्ति वाली फिल्म है, फैंस को नोस्टाल्जिया देती है और फिल्म की कहानी और कास्टिंग अच्छी है और गाने तो हर इंसान के पसंदीदा तो हैं ही.

खैर फैंस का कहना है कि Border 2, Dhurandhar का लाइफ टाइम कलेक्शन भी पार कर लेगी, धुरंधर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है जिसने इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ फ़िल्में जैसे RRR, Bahubali, KGF 2 जैसी फिल्मों को पछाड़ा है. धुरंधर की ग्रॉस कमाई 1 हजार करोड़ रुपए है जबकि हिंदी में इस फिल्म ने 832 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *