Site icon SHABD SANCHI

Mahindra Thar ROXX की बुकिंग शुरू, 13 लाख रुपये शुरुआती कीमत, जानें कैसे करें बुक, कब तक होगी डिलीवरी।

Mahindra Thar ROXX Booking Starts In India: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू थार रॉक्स को लॉन्च किया है और डेढ़ महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद आज 3 अक्टूबर यानी नवरात्रि के पहले दिन इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है और आप इसे महिंद्रा एंड महिंद्रा की वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी दशहरे से शुरू हो जाएगी। लॉन्च के बाद नई 5 डोर थार रॉक्स के रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की कीमत एक-एक करके सामने आई।

नई महिंद्रा थार रॉक्स को इन वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया। Mahindra Thar ROXX Booking Starts

फिलहाल अगर हम आपको ऑल न्यू महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में बताएं तो इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ MX1, MX3, MX5, AX3 L, AX5 L और AX7 L जैसे 6 ट्रिम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं, थार रॉक्स के 4WD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है।

कैसे बुक करें और कितने पैसे देने होंगे। Mahindra Thar ROXX Booking Starts In India

महिंद्रा ने घोषणा की थी कि वह कंपनी के संस्थापक दिवस के एक दिन बाद 3 अक्टूबर से थार रॉक्स एसयूवी की बुकिंग शुरू करेगी। कंपनी ने लॉन्च के करीब एक महीने बाद 14 सितंबर से पूरे भारत में टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी थी। महिंद्रा ने अभी तक बुकिंग राशि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके ₹21,000 होने की उम्मीद है। इसे बुक करने के लिए आप महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शोरूम से बुकिंग कर सकते हैं।

नई थार रॉक्स की डिलीवरी कब होगी। Mahindra Thar ROXX

महिंद्रा अपने ग्राहकों को थार रॉक्स की डिलीवरी दशहरा के आस पास होने की संभावना है आपको बता दें कि इस कार की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। जो दशहरा के साथ मेल खाता है। उम्मीद है कि दिवाली के आसपास डिलीवरी शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन कुछ डीलर अनौपचारिक रूप से बुकिंग स्वीकार कर रहे हैं। कुछ डीलरों का कहना है कि थार रॉक्स के चाहने वालों को तीन महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।

4×4 की कीमत कितनी है?

महिंद्रा ने हाल ही में नई थार रॉक्स एसयूवी के 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया था और अब कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि भी तय कर दी है। नई थार रॉक्स में रुचि रखने वाले ग्राहक इसे 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये रखी है, जो टॉप मॉडल के लिए 22.49 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमत 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट से करीब 18 लाख रुपये से 2 लाख रुपये महंगी है। कंपनी ने MX5, AXL और AXL में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया है और इसमें लगा डीजल इंजन 175 बीएचपी की पावर देता है।

पहली थार रॉक्स की नीलामी हुई। Mahindra Thar ROXX

कंपनी ने नई रॉक्स एसयूवी की पहली यूनिट की नीलामी की है। इसकी सबसे ऊंची बोली 1.31 करोड़ रुपये तक गई, जिसे कंपनी चैरिटी में देगी। फ्रेश लुक के लिए नई 6 स्लैट ग्रिल, गोल एलईडी हेडलाइट्स, सी-शेप्ड डीआरएल और फ्रंट बंपर से जुड़ी फॉग लाइट्स दी गई हैं। अब एसयूवी के फ्रंट फेंडर पर इंडिकेटर्स लगाए गए हैं, वहीं नई थार रॉक्स के साथ अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक और अलग हैं। नई थार रॉक्स को टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू कलर में पेश किया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स कमाल के हैं।

नई महिंद्रा थार रॉक्स के एक्सटीरियर में 6 स्लैट ग्रिल, ऑल एलईडी लाइट्स, बेहतर हेडलैंप और टेललैंप सेटअप और नए 19-इंच अलॉय व्हील्स नजर आते हैं। इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम के साथ प्रीमियम मोका ब्राउन इंटीरियर कस्टमाइजेशन विकल्प (4×4 वेरिएंट के लिए विशेष), लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और कई ADAS फीचर्स हैं।

Read Also : http://Haryana Election 2024: यूपी के मुखिया ने किसे कह दिया महिषासुर? हरियाणा में कांग्रेस पर जमकर बरसे।

Exit mobile version