Site icon SHABD SANCHI

छात्रों की सुविधा के लिए पुस्तक मेला दो अप्रेल से, दूर होंगी अभिभावकों की समस्याएं

Book fair

Book fair

Book fair for the convenience of students from April 2: रीवा में छात्रों की सुविधा के लिए पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। एक अप्रेल से शुरू हो रहे नवीन शैक्षणिक सत्र में छात्रों-अभिभावकों को एक ही स्थान पर सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

यह मेला खासतौर पर जिले भर में संचालित अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उचित रेट पर पुस्तक, गणवेश, स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि 2 एवं 3 अप्रेल को इस मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक ही परिसर में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए शासकीय मार्तंड स्कूल क्रमांक तीन के मैदान को चुना गया है। जहां पर उचित रेट पर पुस्तक,गणवेश एवं स्टेशनरी छात्रों को उपलब्ध होगी।

बतादें कि अक्सर यह शिकायतें आती रही हैं कि दुकानदारों द्वारा मनमानी रूप से दाम वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा कुछ विशेष दुकानों को तय कर लिया जाता है और अभिभावकों को उन्हीं स्थानों से सामग्री खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। बताया गया है कि जिन व्यापारियों को मेले में अपना स्टाल लगाना होगा उन्हें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

Exit mobile version