West Bengal BJP : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन सिंह के घर पर हिंसक हमला हुआ। हमलावरों ने उनके घर पर 15 देसी बम फेंके और कई राउंड फायरिंग की। बीजेपी नेता का आरोप है कि इस हमले में उनके घर पर तैनात सुरक्षा कर्मी (सीआईएसएफ का एक जवान) घायल हो गया। बीजेपी नेता का दावा है कि उनके पैर में भी गोली का छर्रा लगा है। इस हादसे के लिए उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया।
बीजेपी नेता के घर पर हमला (West Bengal BJP)
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के घर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के जगदल के बैरकपुर वाले घर पर फायरिंग हुई। हमलावरों ने उनके आवास पर 15 देसी बमों से हमला किया। इसके साथ ही कई राऊंड फायरिंग की। यह दावा खुद बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने किया है। उन्होंने बताया कि हमला इतना हिंसक था कि उनकी जान तक जा सकती थी। जिसके बाद से ही पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल मच गई।
बीजेपी नेता के पैर पर लगी गोली
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह (West Bengal BJP) ने दावा किया है कि हमले में उनके पैर पर एक गोली का छर्रा लगा है। इस जानलेवा हमले में वह बाल-बाल बच गए। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया है। बता दें कि बीजेपी नेता का घर ‘मजदूर भवन’ जगदल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थित है। इतनी सुरक्षा के बावजूद बीजेपी नेता के आवास पर हिंसक हमला होने पर सियासत गरमा गई है।
‘मेरे घर पर 15 बम फेंके गए’ – बीजेपी नेता (West Bengal BJP)
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने अपने आवास पर हुए हमले के लिए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “मेरी हत्या के मकसद से ये हमले किए गए हैं। करीब 15 बम फेंके गए और एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई। धमाके की आवाज सुनकर जब वे अपने घर से बाहर निकले, उसी दौरान अचानक एक छर्रा उनके पैर में लग गया। उन्होंने दावा किया कि एक सीआईएसएफ जवान के पैर में भी चोट आई है।”
Also Read : Maharashtra Deputy Speaker : सीएम शिंदे से नाराज महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर तीसरी मंजिल से कूदे
TMC पार्षद के बेटे ने किया हमला – बीजेपी नेता
आज सुबह हमले के बाद बीजेपी नेता अर्जुन सिंह (West Bengal BJP) ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर हमले की जानकारी दी। उन्होंने X पर लिखा, “आज सुबह जब सभी नवरात्रि की पूजा में व्यस्त थे, तब एनआईए मामलों में आरोपी और स्थानीय टीएमसी के पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में और स्थानीय पुलिस की निगरानी में कई जिहादियों और गुंडों ने मेरे कार्यालय और दफ्तर ‘मजदूर भवन’ पर हमला कर दिया।”
पहले भी हो चुका है हिंसक हमला (West Bengal BJP)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के आवास पर गोलीबारी की यह घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी उनके घर पर जानलेवा हमला हो चुका है। साल 2021 में बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के आवास पर तीन देसी बम फेंके गए थे। वहीं अब एक बार फिर से उनके आवास पर गोलियों से हमला किया गया है। जिसके लिए बीजेपी नेता ने टीएमसी पर आरोप लगाया है।
Also Read : Haryana Election 2024: यूपी के मुखिया ने किसे कह दिया महिषासुर? हरियाणा में कांग्रेस पर जमकर बरसे।