Bomb Threat Bengaluru 15 Schools: बेंगलुरु की 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद, पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड (Bomb Squad) मौके वाली जगहों पर पहुंच गए हैं. बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया है.
बेंगलुरु में 15 स्कूलों को उड़ाने की धमकी: कर्नाटक के बेंगलुरु में 15 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह थ्रेट शुक्रवार 1 दिसंबर को ईमेल के जरिए दिया गया. सभी टार्गेटेड स्कूलों को मेल किया गया जिसके यह दावा किया गया कि उनकी स्कूल में बम प्लांट किया गया है जो किसी भी वक़्त विस्फोट कर, पूरे परिसर को तबाह कर सकता है.
बेंगलुरु पुलिस के पास एक के बाद एक स्कूलों के कॉल्स आने लगे, पुलिस-प्रशासन भी कुछ देर के लिए समझ नहीं पाया कि आखिर क्या हो रहा है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेना शुरू किया और सभी स्कूलों में बम स्क्वाड की टीम भेज दी. जहां पहले स्कूल की बिल्डिंग खाली करवाई गईं और फिर सर्चिंग शुरू हुई.
बेंगलुरु की 15 स्कूलों को उड़ाने की धमकी
पुलिस और बम स्क्वाड की टीम ने सभी स्कूलों के कोने-कोने की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध चीज़ नहीं मिली। बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि सभी स्कूल शहर के अलग-अलग हिस्सों में हैं. लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ मिला नहीं है. बम की सूचना मिलते ही पैरेंट्स अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंच गए , इससे परिसरों में अफरा-तफरी मच गई.
लेकिन सभी स्टूडेंट्स को बाहर निकाल लिया गया. सर्च ऑपरेशन जारी है. अब कोई घबराने की जररूत नहीं है. पिछले साल भी बेंगलुरु की 7 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
डिप्टी सीएम स्कूल पहुंच गए
घटना की जानकारी लगते ही राज्य के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एक स्कूल पहुंच गए और वहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-
जब मैंने न्यूज़ चैनल में घटना के बारे में जाना तो घबरा गया. जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमे से कुछ मेरे घर के पास हैं. पुलिस ने मुझे ईमेल दिखाए जो फर्जी लग रहे हैं. मैंने बात की है, घबराने की बात नहीं लेकिन हमें सतर्क रहना होगा। बच्चों के पेरेंट्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है.