Bomb Threat: अब तक 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Bomb Threat: पिछले एक सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों की 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि बम की धमकी अफवाह है, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। 

यह भी पढ़े :Jharkhand Elections : झामुमो में शामिल 6 भाजपा नेता करेंगे झारखण्ड चुनाव में बड़ा खेल 

आपको बता दे कि भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित 30 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को सोमवार रात से बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। इन धमकियों के बाद जेद्दा जाने वाली इंडिगो की तीन उड़ानों को सऊदी अरब और कतर के हवाई अड्डों पर भेजा गया।

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक सप्ताह से भी कम समय में भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इंडिगो की दस उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले। एयरलाइन की ओर से अलग-अलग बयानों के अनुसार, उड़ान 6E 77 (बेंगलुरु से जेद्दा) को दोहा, 6E 65 (कोझिकोड से जेद्दा) को रियाद और 6E 63 (दिल्ली से जेद्दा) को मदीना भेजा गया। जेद्दा, रियाद और मदीना सऊदी अरब के शहर हैं और दोहा कतर की राजधानी है।

इंडिगो की उड़ानों को मध्य पूर्व के देशों में डायवर्ट किया गया

गौरतलब है कि इंडिगो की अन्य उड़ानों को, जिन्हें धमकियाँ मिलीं, उनमें 6E 83 (दिल्ली से दम्मम), 6E 18 (इस्तांबुल से मुंबई), 6E 12 (इस्तांबुल से दिल्ली), 6E 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6E 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6E 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6E 118 (लखनऊ से पुणे) की उड़ान सेवाएं शामिल हैं। वहीं बम की धमकियां मिलने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।’

धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है

आपको बता दे कि विस्तार के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को संचालित उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियाँ मिली थीं। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि भले ही बम की धमकियां झूठी हों, लेकिन इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

इस बीच, सरकार एयरलाइनों को बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों के दमन अधिनियम (SUASCA), 1982 में संशोधन प्रस्तावित किए जा रहे हैं, जिसके तहत विमान के ज़मीन पर होने पर अपराधियों को गिरफ़्तार किया जा सकेगा और बिना अदालती आदेश के भी जांच शुरू की जा सकेगी। इसके अलावा, विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों के लिए कड़ी सज़ा सुनिश्चित करने के लिए विमान सुरक्षा नियमों में बदलाव की योजना बनाई जा रही है।

यह भी देखें :https://youtu.be/qcq6gM75fN8?si=dUBpSqpNHn3qKDgd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *