Shri Lotus Developers IPO: सपनों का शहर मुंबई में स्थित श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड आगामी 31 जुलाई को अपना IPO लॉन्च करने वाली है. गौरतलब है कि, कंपनी के इस इश्यू पर ग्रे मार्केट में जोरदार चर्चा है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 32 रुपये चल रहा है, जो इश्यू के अपर प्राइस बैंड 150 रुपये से ऊपर है.
अगर यह प्रीमियम बरकरार रहा, तो कंपनी के शेयर 182 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों को 21 प्रतिशत तक का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
उपर नीचे की खबरों के बीच
साथ ही बताएं कि, यह GMP पहले 51 रुपये तक पहुंच चुका था, लेकिन जैसे ही इश्यू प्राइस बैंड 150 रुपये घोषित हुआ, इसमें गिरावट दर्ज की गई क्योंकि बाजार को उम्मीद थी कि यह प्राइस इससे ऊपर होगा.
सबसे अहम बात यह है कि कंपनी ने साल 2024 में 118 हाई-प्रोफाइल निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 150 रुपये प्रति शेयर की दर से इक्विटी शेयर अलॉट किए थे. इनमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे जैसे Shahrukh Khan, Amitabh Bachchan, Hritik Roshan और Rakesh Roshan जैसे नाम शामिल हैं.
Shahrukh Amitabh ने 10-10 करोड़ किए थे निवेश
RHP यानी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 675,000 शेयरों में ₹10.1 करोड़ और अमिताभ बच्चन ने 666,670 शेयरों में ₹10 करोड़ रुपये का निवेश किया था. ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन के पास कंपनी के 70,000-70,000 शेयर हैं, जबकि दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने 3,333,300 शेयर करीब 50 करोड़ रुपये में खरीदे.
दिसंबर 2024 में फाइल किए गए DRHP से पहले कंपनी ने कुल 399.20 करोड़ रुपये प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाए थे. इस राउंड में Ekta Kapoor, Tushar Kapoor और उनके पिता Jitendra जैसे फिल्मी सितारों ने भी निवेश किया.
कंपनी के प्रमोटर ख़ुद एक बड़ा नाम
आपको बताएं कंपनी के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित खुद फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिससे बॉलीवुड के बड़े नाम इस रियल एस्टेट कंपनी की ओर आकर्षित हुए. श्री लोटस डेवलपर्स का IPO बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसके जरिए कंपनी 792 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
फरवरी 2015 में स्थापित यह कंपनी मुंबई के वेस्टर्न सबर्बन में अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में काम करती है. 30 जून 2025 तक इसके पास 0.93 मिलियन वर्ग फीट का डिवेलपबल एरिया मौजूद है, जिसमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं. यह IPO 1 अगस्त 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होगा.