Bollywood Upcoming Projects: जी हां दोस्तों एक के बाद एक जैसी न्यूज़ आ रही है उससे पता चलता है कि आने वाला स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस के लिए बहुत ही धमाकेदार होने वाला है । इस दिन एक नहीं दो नहीं बल्कि 33 बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली है। वह भी कोई ऐसी वैसी बॉलीवुड फिल्म नहीं, ऐसी फिल्में जिनका इंतज़ार लोग सालों से कर रहे हैं। जिनके साथ बड़े-बड़े डायरेक्टर और सितारे जुड़े हुए हैं।एक-एक फिल्म का सौ से लेकर पांच सौ करोड़ रुपए का बजट है। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर की लव एंड वार(love and war)
संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट 500 करोड़ से ऊपर रहने वाला है। संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के भव्य सेट्स और बेहतरीन कहानी के लिए जानी जाती हैं। संजय लीला भंसाली की इस बहू प्रतिशत फिल्म में मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर दिखाई देने वाले हैं जिनके साथ आलिया भट्टा और विक्की कौशल भी होंगे।
एनिमल(animal movie) की धमाकेदार सफलता के बाद इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर फिर से पर्दे पर वापसी करेंगे इतने लंबे समय के बाद रणवीर को देखने के लिए फैंस थिएटर में लाइन लगाकर खड़े हो जाएंगे। ऐसे में इस फिल्म की सफलता की गारंटी तो है लेकिन इसके साथ में आने वाली दो फिल्में पूरा गणित बिगाड़ रही हैं।
वरुण धवन स्त्री के साथ लाएंगे भेड़िया 2
वरुण धवन स्टार वीडियो जब रिलीज हुई थी तो उसे इतनी सफलता नहींमिली थी। लेकिन फिल्म जब ओट पर आए तो उसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। भेड़िया से ही मैडम के स्त्री यूनिवर्स की शुरुआत हुई। जिस वजह से भेड़िया के दूसरे पार्ट के लिए फैंस मांग करने लगे थे। इस बारे में जब स्त्री और भेड़िया के डायरेक्ट अमर कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने बताया भेड़िया मूवी उनके दिल के बहुत करीब है और स्त्री यूनिवर्स में भेड़िया का अपना अलग स्थान है।वह अपनी हालिया फिल्म परशुराम कंप्लीट करने के बाद भेड़िया पर काम करेंगे।जिसे अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज किया जाएगा।
और पढ़ें: A.R. Rahman Court Case: ए आर रहमान को भरना पड़ेगा 2 करोड़ का जुर्माना
कार्तिक आर्यन का नया पता नागज़िला (kartik aryan Nagzila)
जी हां दोस्तों तो रणबीर कपूर और वरुण धवन की इस वार में एंट्री ले ली है दर्शकों के चहेते कार्तिक आर्यन ने। भूलभुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन ने साफ किया था वह धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म लाने वाले हैं।लेकिन उनके पिछले दोनों प्रोजेक्ट किसी कारण से फ्लोर पर नहीं जा पाए थे। अब धर्मा प्रोडक्शन (dharma production)ने उनकी आने वाली फिल्म नागज़िला का पोस्टर रिलीज किया है।अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज डेट के साथ। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं कार्तिक आर्यन और इन्हें डायरेक्ट करेंगे फुकरे फिल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह।
यह फिल्म में सुपर नेचुरल कॉमेडी होने वाली है और जैसा कि कार्तिक आर्यन का ऑडियंस बसे है ,उसे देखते हुए कह सकते हैं यह पूरी तरह से फैमिली मूवी होने वाली है ऐसे में फैमिली ऑडियंस जब कार्तिक के पास जाएगी तो रणबीर और वरुण क्या करेंगे?