Site icon SHABD SANCHI

Bollywood news: क्यों दिया गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने विवादित बयान

Bollywood News In Hindi

Bollywood News In Hindi

Bollywood News In Hindi: सोशल मीडिया पर हाल ही में bollywood के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह यह कहती हुई नजर आ रही है कि वह खुद से बहुत ज्यादा प्यार करती है। ऐसे में वह अपने जन्मदिन पर सुबह 8:00 बजे पूजा पाठ करने के बाद शराब की बोतल खोलकर अकेले ही दारू पी लेती है। इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी हलचल दिखाई दे रही है। लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि सुनीता आहूजा अपना जन्मदिन अकेले ही क्यों मानती है?

Bollywood News In Hindi

Bollywood news : सुनीता आहूजा ने खोले कई पर्सनल राज

बता दें सुनीता आहूजा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गोविंदा की धर्मपत्नी है। इन दोनों की शादी को 35 साल हो चुके हैं। इतने सालों तक इस जोड़े की कोई खबर बॉलीवुड में नहीं आई परंतु पिछले कुछ समय से सुनीता आहूजा और गोविंदा के बयान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हालहि में कर्ली टेल्स को दिये अपने एक बयान में सुनीता आहूजा ने बताया था कि आजकल दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रहते हैं क्योंकि दोनों के विचार अब पहले की तरह मिलते नहीं है।

पिछले 12 साल से अकेले ही मना रही हैं जन्मदिन

सुनीता आहूजा ने अपने पति गोविंदा के बारे में यह भी बात भी शेयर की है कि गोविंदा को bollywood के बेवकूफ लोग काफी पसंद आते हैं। गोविदा सारा दिन बेवकूफी भरी और बकवास बातें करने वाले लोगों से घिरे होते हैं जो मिसेज गोविंद को बिल्कुल पसंद नहीं आता जिसकी वजह से पिछले 12 साल से सुनीता आहूजा अपना जन्मदिन अकेले ही मनाती हुई आ रही है।

सुनीता आहुजा ने यह भी कहा कि वह ऐसे लोगों पर अपनी उर्जा नहीं खर्च करना चाहती जो उनके इमोशंस को नहीं समझते। बल्कि वे अपनी ऊर्जा बचाने के लिए ही अपना जन्मदिन अकेले मनाना पसंद करती है । उन्होंने यह भी कहा कि वह कई सालों तक बच्चों की वजह से वे जिंदगी जी नहीं पाई पर अब वह अपने लिए जी रही है। जहां किसी बेवकूफ और बकवास बात करने वाले के लिए कोई जगह नहीं है।

उनके घर का बार है उनका सबसे फेवरेट कोना

उन्होंने हालहि में कर्ली टेल की कामियां जानी को दिए गए इंटरव्यू में अपने जन्मदिन की दिनचर्या भी बताई जहां उन्होंने बताया कि वह जन्मदिन के दिन पर पूजा पाठ करने के बाद खुद ही अकेले बैठकर शराब की बोतल खोलकर अपना जन्मदिन मनाती है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में उनका सबसे फेवरेट कॉर्नर उनके घर का बार ही है जहां वे हर रविवार को अपने लिए दारू की बोतल खोलती हैं और खुद की कंपनी इंजॉय करते हुए पूरी बोतल खत्म करती है।

Exit mobile version