Bollywood Movies Release in 2025: दोस्तों 2024 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा लेकिन साल 2025 में कुछ ऐसी फिल्में आने वाली है जो बॉलीवुड के अच्छे दिन पैसे वापस ला सकती हैं। तो आईए जानते हैं इस साल कौन-कौन सी बड़ी फिल्में धमाका मचाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और इसमें सबसे पहला नाम है फिल्म फतेह का।
#1 फ़तेह (10 जनवरी)
सोनू सूद की निर्देशन में बनी यह फिल्म एक धमाकेदार एक्शन ड्रामा है। जॉन विक स्टाइल में बनी इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका और दर्शकों को एक्शन करते सोनू का यह अवतार बेहद पसंद आ रहा है ।
#2 इमरजेंसी(17 जनवरी)
काफी सारे कानूनी पचड़ों से निकलकर आखिरकार कंगना रनौत द्वारा निर्देशित यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और जैसा कि सब पता ही है कि यह फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है तो इस फ़िल्म का बाज़ार काफी गर्म रहेगा।
#3 छावा (14 फरवरी)
पहले ये फ़िल्म पुष्पा 2 के साथ आने वाली थी लेकिन फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया। विक्की कौशल की यह फिल्म ऐतिहासिक फिल्म है जो कि छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाएगी। इस फिल्म में विक्की का लुक और एक्टिंग बहुत कमाल लग रही है।
#4 सिकंदर (ईद)
सलमान खान लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे हैं। ग़ज़नी फेम डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस और रश्मिका के साथ बन रही इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रखी हुई है।
#5 वॉर 2 (14 अगस्त)
ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। जहां देश को दो बड़े सुपरस्टार ह्रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक दूसरे का सामना करेंगे और ये फ़िल्म भी यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी तो बॉक्सऑफिस पर बवाल तो होना ही है।
#6 थामा (दीवाली रिलीज़)
आयुष्मान रश्मिका और नवाज़ुद्दीन अभिनीत इस फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल तो बाहर नहीं आईं हैं लेकिन स्त्री2 के बाद मैडॉक प्रोडक्शन इस फ़िल्म पर बहुत पैसा लगा रहा है तो उम्मीद करते हैं हॉरर जॉनर में कुछ बहुत ही शानदार देखने को मिल सकता है।
साउथ का जलवा
- गेम चेंजर (तेलुगु): रामचरण अभिनीत यह पॉलिटिकल थ्रिलर 10 जनवरी को रिलीज होगी।
- कूली (तमिल): रजनीकांत और लोकेश कनकराज की यह मेगा प्रोजेक्ट 1 मई को आएगी।
- थलापति 69 (अक्टूबर): विजय की आखिरी फिल्म उनके करियर को यादगार बनाएगी।