Bollywood Movies 2026 List: साल 2026 एक से एक बॉलीवुड फिल्मों की झड़ी लेकर आ रहा है. नए साल 2026 की शुरुआत से लेकर अंत तक यानी दिसंबर तक मेगा बजट बॉलीवुड फिल्में (Mega Budget Bollywood Movies 2026) रिलीज होने जा रही हैं। आइये फटाफट चेक करते हैं.
बॉर्डर 2
Border 2 Release Date: नए साल की शुरुआत मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 से होने वाली है. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन स्टारर इस फिल्म को अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 के दिन रिलीज होगी।
धुरंधर 2
Dhurandhar 2 Release Date: साल 2025 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म (2025’s highest grossing Bollywood film) धुरंधर का अगला पार्ट 2026 में मार्च के महीने में 19 तारीख के दिन रिलीज होगा। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन लीड किरदार में होंगे। धुरंधर फिल्म की खूब प्रशंसा हो रही है और फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भूत बंगला
Bhoot Bangla Release Date: भूल भुलैया के बाद एक बार फिर से प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक फुल्ली एंटरटेनमेंट पैक हॉरर कॉमेडी फिल्म पेश करने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, तबु, वामिका गब्बी लीड किरदार में होंगे और यह फिल्म पौराणिक कथाओं और काले जादू पर बेस्ड होगी. यह फिल्म 02 अप्रैल 2026 के दिन रिलीज होगी।
अल्फ़ा
Alpha Release Date: YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली वीमेन सेंट्रिक फिल्म अल्फ़ा 17 अप्रैल 2026 के दिन रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, बॉबी देओल, शरवरी वाघ मेन किरदार में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल ने किया है.
बैटल ऑफ गलवान
Battle Of Galwan Release Date: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान’ को पहले जनवरी 2026 में रिलीज़ करने की प्लैनिंग थी. लेकिन फिल्म की शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे में मेकर्स की कोशिश है कि इसे जून 2026 में रिलीज़ किया जाए.
वेलकम टू द जंगल
Welcome To Jungle Release Date: अक्षय कुमार की Welcome 3 ही वेलकम टू जंगल है. अहमद खान ने कन्फर्म किया है कि यह फिल्म मिड 2026 में रिलीज होगी उनका कहना है कि जनवरी 2026 तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. उनका प्लान है कि 2026 के बीच में इसे रिलीज़ कर दिया जाए.
लव एंड वॉर
Love And War Release Date: एनिमल के बाद रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एन्ड वॉर है जिसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, विकी कौशल भी हैं. फ़िलहाल फिल्म शूटिंग मोड़ में है और इसे 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज़ किया जाएगा।
दृश्यम 3
Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 अनाउंस हो चुकि है. दृश्यम 3’ बाकी दोनों फिल्मों से अलग होने वाली है. मलयालम वाली ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं हिन्दी वाली पर अभी काम बचा हुआ है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 के दिन रिलीज होगी।
रामायण पार्ट 1
Ramayana Release Date: नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायणम पार्ट 1 का इंतजार सिर्फ भारतीय नहीं पूरी दुनिया कर रही है। भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म रामायण में रणबीर कपूर श्री राम टी साईं पल्लवी माता सीता, सनी देओल हनुमान और यश रावण का रोल कर रहे हैं. यह फिल्म दिवाली 2026 के मौके पर रिलीज होगी।
किंग
King Release Date: शाहरुख़ खान की अगली फिल्म किंग 2026 में रिलीज होगी मगर रिलीज डेट अबतक कन्फ़र्म नहीं है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म में सुहाना खान भी लीड किरदार में होंगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

