Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में आज यानी 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में चुनावी जंग मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बीच है, वो दो गठबंधन हैं महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी. महायुति गठबंधन की बात करें तो इसमें BJP, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की NCP शामिल है. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना और शरद पवार गुट की NCP मैदान में है. ऐसे में इस चुनावी माहौल में जनता के साथ-साथ कई बॉलीवुड हस्तियां भी अपना नागरिक कर्तव्य निभाने के लिए वोट देने के लिए घरों से निकल चुके हैं.
आपको बता दें, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, अली फजल, सचिन तेंदुलकर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर जैसे स्टार्स वोट डालने के लिए मुंबई के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं. कुछ स्टार्टस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वोटिंग के बाद वीडियो शेयर किए हैं, जबकि कुछ के वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं.
इन सितारों ने किया वोट :
एक्टर अक्षय कुमार सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पर अपनी ड्यूटी निभाने पहुंचे और वोट डाला. वोट डालने के बाद एक्टर ने मीडिया से भी बात की और वोट डालने की अपील की और कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें.’
https://twitter.com/ANI/status/1859062474676515171
एक्टर अली फजल ने मुंबई विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला. इस दौरान अभिनेता ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पैंट पहने नजर आए.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और एक्टर रितेश देशमुख न भी वोट डाला.
मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने कहा कि, “हर किसी को वोट डालने का अधिकार है. लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए”
फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर फरहान अख्तर ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया और वोट डालने पहुंचे.
फिल्म प्रोड्यूसर जोया अख्तर ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने मतदान केंद्र में पहुंची और वोट डाला.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंची. इस दौरान उनके पिता सचिन और उनकी मां भी उनके साथ मौजूद थीं.