Bollywood Celebrities And Flood Of Fake News: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है पैपराज़ी का। पैपराजी अब सितारों के जीवन में अनियंत्रित रूप से दखलअंदाजी करने लगे है और इसी का उदाहरण सामने आया है धर्मेंद्र जी के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान। धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होते हैं गलत खबरें सोशल मीडिया यहां तक की मेन स्ट्रीम मीडिया में तैरने लगी। कुछ मीडिया हाउसेस ने तो RIP धर्मेंद्र कहकर ब्रेकिंग न्यूज़ भी चलानी शुरू कर दी। वह भी बिना किसी पारिवारिक पुष्टि के। इसके बाद हाल ही में जब धर्मेंद्र जी डिस्चार्ज होकर घर लौटे तब भी पैप्स और मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया।

सनी देओल और करन जौहर ने लगाई पैप्स की क्लास
इस दौरान सनी देओल ने पैप्स को जमकर लताड़ा और साफ शब्दों में प्राइवेसी का सम्मान करने का निवेदन किया। करण जौहर ने भी सनी देओल का सपोर्ट किया है और उन्होंने भी पैप्स और इस फेक न्यूज़ कल्चर को स्पष्ट रूप से लताड़ लगाई है। हालांकि इन सबमें सवाल यह उठता है कि क्या मीडिया का काम इस प्रकार की गलत खबरें फैलाना है? या संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सही खबरों का प्रचार करना?
बता दे आजकल हर मीडिया हाउस यहां तक की सोशल मीडिया चैनल खुद को आगे रखने की होड़ में किसी भी खबर को बिना पुष्टि किए ब्रेकिंग न्यूज़ कहकर चलाने की कोशिश करता है। इसकी वजह से जहां एक ओर लोगों तक गलत खबरें और फेक न्यूज़ पहुँचती हैं। वहीं इसकी वजह से सेलिब्रिटीज के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर होता है। यह खबरें न केवल दर्शकों को भ्रमित करती है बल्कि सितारों के बीच में भी गलतफहमियां पैदा करती है।
और पढ़ें: प्रेम चोपड़ा वह विलेन जिससे डरना जनता को अच्छा लगता था
दिग्गज मीडिया हाउसेस ने भी नही छोड़ी कोई कमी
धर्मेंद्र के साथ हुए हादसे की वजह से सवाल यह उठता है कि आखिर एक बुजुर्ग कलाकार की जिंदगी में इतनी दखलअंदाजी क्यों? क्या किसी इंसान का बीमार होना अब मनोरंजन की खबर बन गया है? या मीडिया की प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी हो चुकी है कि पहले खबर देने के चक्कर में फेक खबरों का जाल बुना जा रहा है? धर्मेंद्र जी के केस में तो मीडिया वालों ने हद कर ली अंजना ओम कश्यप जैसी दिग्गज पत्रकार ने भी बिना पुष्टि किये धर्मेंद्र जी को मृत घोषित कर दिया। आखिरकार देओल परिवार वालों को सामने आकर हाथ जोड़कर कहना पड़ा की धर्मेंद्र जी ठीक है और झूठी अफवाहें ना फैलाएं।
आज के समय में खबरें पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फिर टीवी पर चलाई जाती है। ऐसे में कई बड़े मीडिया हाउसेस भी सोशल मीडिया पर वायरल होती खबरों पर भरोसा कर न्यूज़ चला देते हैं ताकि टीआरपी मिल सके । और बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज इन से अछूती नहीं है। लोगों की भावनाएं और उनकी निजी जिंदगी अब कंटेंट का हिस्सा बन गई है कौन अस्पताल पहुंचा? कौन कौन नहीं आया? कौन रोया? इस सब ने पत्रकारिता को मजाक बना दिया है।
इन सब के बीच एक खबर शांति देने वाली है कि धर्मेंद्र जी का स्वास्थ्य अब बेहतर हो रहा है। परंतु सोशल मीडिया ट्रोलिंग और फेक खबरों के जाल की वजह परिवार वाले काफी आहत हैं जिसकी वजह से मानसिक स्थिति पर असर पड़ा है।
