Bollywood Actors are Making High Demands to Producers: सितारों के बढ़ते नखरे और बढ़ती मांगों पर आमिर खान ने कहीं यह बात

Bollywood Actors are Making High Demands to Producers

Bollywood Actors are Making High Demands to Producers: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में एक बेबाक बयान देकर फिल्म इंडस्ट्री की अंदरूनी सच्चाई सबके सामने लाकर रख दी है। जी हां, आमिर खान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि आजकल फिल्मी सितारे फिल्म प्रोडक्शन का गलत फायदा उठा रहे हैं। वे न केवल मोटी फीस की मांग कर रहे हैं बल्कि चार-पांच वैनिटी वैन, ड्राइवर, स्टाफ यहां तक की निजी स्टाफ के नखरे उठाने के लिए भी प्रोड्यूसर को मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं। आमिर खान ने बताया है कि स्टार्स की यह नई आदतें फिल्मों के बजट को बिगाड़ रही हैं और प्रोड्यूसर पर भी अनावश्यक बोझ डाल रही हैं।

Bollywood Actors are Making High Demands to Producers
Bollywood Actors are Making High Demands to Producers

दीपिका पादुकोण के कल्कि से बाहर होने की एक वजह ये भी

बता दें यह मुद्दा दीपिका पादुकोण से जुड़े विवाद के बाद ही उठा है। हाल ही में मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को कल्कि पार्ट 2 से निकाल दिया है। कल्कि के प्रोड्यूसर ने साफ तौर से यह बयान जारी किया कि इसे पूरा करने के लिए पूर्ण कमिटमेंट की आवश्यकता है, वही प्रोड्यूसर ने यह अभी बताया कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए जहां अपनी पर्सनल शर्तों पर अड़ गई थी वहीं उन्होंने अपनी क्रू के लिए भी उटपटांग डिमांड की थी। दीपिका पादुकोण ने खुद के अलावा अपने स्टाफ की वैनिटी, फाइव स्टार किचन इत्यादि की मांग की थी जो किसी भी बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुनौती बन जाता है। ऐसे में आमिर खान ने इसी बात पर रोशनी डालते हुए कहा है कि स्टारडम की आड़ में आजकल कलाकार गलत फायदा उठा रहे हैं।

और पढ़ें: क्या दीपिका कमिटमेंट इशू की वजह से गंवा रही है बिग बैनर की फिल्में

आमिर ने की पुराने सुपरस्टार की तुलना आज के कलाकारों से

इस बात को आगे बढ़ते हुए आमिर खान ने यह भी कहा है कि पहले के एक्टर्स अपने निजी खर्च खुद उठाते थे यहां तक की अपने अलावा अपने स्टाफ का खर्चा भी एक्टर खुद देते थे न ही एक्टर स्टाफ के लिए फाइव स्टार खाने पीने की मांग करते थे और ना ही स्टाफ के लिए अलग से वैनिटी की डिमांड करते थे। मेकअप के लिए वैनिटी मिलना भर ही काफी बड़ी बात हो जाती थी। परंतु आजकल स्टार अलग-अलग डिमांड कर रहे हैं और उसे यह स्टारडम का हक भी मान रहे हैं। यदि यही सिलसिला जारी रहा तो आगे चलकर बड़े स्टार अपने बच्चों की स्कूल फीस भी प्रोड्यूसर से ही मांगेंगे।

बता दे यह मुद्दा बॉलीवुड में काफी गर्माया हुआ है। दीपिका पादुकोण द्वारा 8 घंटे की शिफ्ट और लाइव किचन, जिम सेटअप, मेकअप की सुविधा वाली बड़ी-बड़ी वैनिटी ,स्टाफ के लिए सुविधाओं की मांग में बॉलीवुड में चर्चा का नया मुद्दा छेड़ दिया है। वही इस सबसे तंग आकर कई सारे प्रोड्यूसर्स ने दीपिका पादुकोण को अपने प्रोजेक्ट से बाहर भी कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दीपिका पादुकोण को टारगेट कर इनडायरेक्ट कमेंट कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस सबसे दीपिका पादुकोण का करियर किस दिशा में जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *