सीधी में मौत बनकर सड़क पर दौड़ी बोलेरो, पांच कुचला, एक की मौत, चार की हालत गंभीर

sidhi news

Bolero ran on the road like death in Sidhi: सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुलेरो चालक ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र ग्राम कर्मचा निवासी सुनीता यादव, अक्षय यादव, आकांक्षा यादव, दैया यादव गेहूं की कटाई करने के लिए के खेत गए हुए थे। कटाई के बाद यह सभी सड़क किनारे बबूल के पेड़ के नीचे छाया में खड़े थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बुलर ने सभी को टक्कर मार दी। जिसमें दैया यादव की मौत हो गई। जबकि सुनीता, आकांक्षा अक्षय सहित एक अन्य को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद भाग रहे बुलेरो सहित चालक को मझौली पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया है। बताया गया है कि घटना के दौरान बुलेरो चालक ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को भी टक्कर मारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *