Site icon SHABD SANCHI

श्रृद्धालुओं से भरी बुलेरो मउगंज के पिपराही घाटी में पलटी, सीधी जिले के 7 लोग घायल

मउगंज। एमपी के मउगंज जिला अंतर्गत हनुमना थाना के पिपराही घाटी में श्रृद्धालुओं से भरी हुई बुलेरों अनियंत्रित होकर पहाड़ के नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में बुलेरो सवार 7 श्रृद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी लगते ही मउगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव मौके पर पहुचे और व्यवस्था बनवाए है।
महाकुभ से स्नान करके लौट रहा था दुबे परिवार
जो जानकारी आ रही है उसके तहत सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत बारी गांव के 7 लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है। खबरों के तहत बहरी थाना के बारी गांव से दुबे परिवार के लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए हुए थे और वे रविवार की दोपहर बाद लौट रहे थे। उनकी बुलेरों पिपराही घाटी में अनियंत्रित होकर कई पलटा खाती हुई पहाड़ के नीचे जा गिरी। जिसे बुलेरों में सवार शंखधर दुबे समेत दुबे परिवार के 7 लोग घायल हुए है।
दो दिन पूर्व पलट गई थी बस
ज्ञात हो कि पिपराही घाटी में दो दिन पूर्व श्रृद्धालुओं से भरी बस पलट गई थी। इस बस में सिगरौली जिले के आधा सैकड़ा से ज्यादा श्रृद्धालु सवार थे और उन्हे चोट लगी थी। तो वही अब बुलेरो पलट जाने से पिपराही घाटी हादसों को लेकर चर्चा में आ गई है, दरअसल इन दिनों प्रयागराज कुंभ के चलते श्रृद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और वाहन चालक की चूक से इस तरह के हादसे हो रहे है।

Exit mobile version