Site icon SHABD SANCHI

सीधी में खाई में गिरी बोलेरो, चार यात्रियों की मौत, 4 घायल, सिंगरौली से प्रयागराज जा रहे थे श्रद्धालु

sidhi

sidhi

Bolero fell into ditch in Sidhi: सीधी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की जान चली गई। श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हाे गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हे संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है। बताया जा रहा है कि खाई 30 फीट से भी ज्यादा गहरी है, लेकिन पत्थर और पेड़ों की वजह से गाड़ी 12 फीट में ही अटक गई।

यह सड़क हादसा रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे मूड़ा पहाड़ पर हुआ। सभी यात्री सिंगरौली के जयंत से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। जयंत के जैतपुर गांव से दो गाड़ियों में 13 लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। एक गाड़ी में आठ और दूसरी में पांच लोग सवार थे।

हादसे के करीब तीन घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों को सुबह करीब 5 बजे जानकारी मिली। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के संबंध में अमीलिया थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों को पहले सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से सोमवार सुबह करीब 8 बजे रीवा रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Exit mobile version