Rewa में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से खाई में गिरी बोलेरो, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Bolero fell into ditch after being hit by a speeding truck

Bolero fell into ditch after being hit by a speeding truck: रीवा शहर के चोरहटा स्थित एयरपोर्ट मार्ग में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां ग्रामीण क्षेत्र की सड़क पर फर्राटा मार दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बलेरो खाई में जा गिरी और उसमें सवार लोग वाहन के अंदर ही फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने खाई में गिरे वाहन को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालकर वाहन के अंदर फंसे लोगों की जान बचाई। वहीं सूचना के बाद भी पुलिस सहित जिम्मेदारों के ना पहुंचने पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। हादसे में दो स्थानिक ग्रामीण घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसा चोरहटा स्थित एयरपोर्ट मार्ग में स्थित खैरा रघुनाथपुर गांव का है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ओर जाने वाले मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन होने से ना सिर्फ सड़क पूरी तरह से जरजर हो चुकी है, बल्कि यहां रोजना सड़क हादसे हो रहे हैं। बताया गया कि आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बलेरो वाहन को टक्कर मार दिया। जिससे वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में बलेरो सवार दो लोग घायल हुए हैं। वहीं आयेदिन हो रही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग में जाम लगा दिया। घायलों में स्थानीय रवि तिवारी और सुखेंद्र तिवारी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *