चित्रकूट के 7 संतों से भरी बोलेरो कुंए में गिरी, 4 साधुओं की मौत

छिंदवाड़ा। साधुओं से भरी हुई बोलेरो एमपी के बैतूल जिले में हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के तहत बोलेरों का टायर फट जाने के कारण वाहन हाईवे के किनारे एक कुंए में जा समाई। इस घटना में 4 साधुओं की मौत हो गई है, 3 लोग घायल हो गए है। यह घटना एमपी के बैतूल हाईवे पर ग्राम टेमनी के पास हो गई है। सूचना पर पहुची पुलिस ने कुंए में गिरी साधुओं से भरी बोलेरों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया है। जिसमें से तीन लोगो को घायल अवस्था में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुंए के अंदर 4 लोगो की मौत हो गई है।

बालाजी पुरम से लौट रहे थें संत

जानकारी के तहत बोलेरो में सवार 7 साधु उत्तर-प्रदेश के चित्रकूट से बैतूल जिले के बालीजीपुरम का दर्शन करने के लिए गए हुए थें। दर्शन पूजन के बाद वे सभी बोलेरों से चित्रकूट के लिए निकले और उनका वाहन बैतूल जिले के हाईवे में हादसे का शिकार हो कर कुंए में गिर गया।

4 की मौत, तीन घायल

हादसे में बोलेरो में सवार सात लोगों में से तीन साधु समय रहते वाहन से कूदकर सुरक्षित बच गए। घायलों के नाम 27 वर्षीय मखंजू गिरी, 60 वर्षीय शिवपूजन गिरी और चालक 32 वर्षीय राकेश गिरी बताए गए हैं। इन्हें जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की पहचान 24 साल के कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी, 65 साल के मलखान गिरी, 35 साल के राकेश गिरी और 40 साल के गुलाब गिरी के रूप में की गई है।

टायर फटने से हादसा

पुलिस के अनुसार बैतूल हाईवे पर बोलेरो वाहन का टायर फटने से यह हादसा हुआ। बोलेरो में सात साधु सवार थे। इनमें से 3 घायल साधुओं को अस्पताल भेजा गया है। चार साधु कुएं में गिरे थे। पुलिस और प्रशासन पूरी तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *