Bodies of students who drowned in Satna’s Brihaspati Kund recovered after two days: सतना-पन्ना जिले की सीमा पर स्थित बृहस्पति कुंड पिकनिक स्पॉट में रविवार शाम को नहाने के दौरान डूबे तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए। मंगलवार सुबह 9 बजे एसडीआरएफ ने सतना के भरहुत नगर निवासी कृष्णा शर्मा और त्वरित चौधरी के शव बाघिन नदी से निकाले।
पन्ना के जिगदहा निवासी अभिषेक ढीमर का शव सोमवार शाम को बरामद हो गया था। तीनों युवक सतना के एक कॉलेज में पढ़ते थे और आठ दोस्तों के साथ बाइक से बृहस्पति कुंड पिकनिक के लिए गए थे। जहां 600 फीट नीचे जलप्रपात में नहाते समय तीनों गहरे पानी में डूब गए। अन्य दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ ने सत्यपाल जैन के नेतृत्व में दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन में बरौंधा टीआई अभिनव सिंह, पन्ना के बृजपुर टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया और पुलिस बल मौजूद रहा। बतादें कि इस तरह के हादसे पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के अभाव और गहरे पानी के खतरों को उजागर करता है।