Bobby Deol Kids Debut: लॉर्ड बॉबी एक बार फिर से सुर्खियों में है लेकिन सुर्खियों में होने की वजह उनका कोई काम नहीं बल्कि उनके बेटे हैं। एनिमल से बॉक्स ऑफिस में बॉबी(bobby deol) के बवाल काटने के बाद अब बारी है उनके बेटों की। सूत्रों के हवाले से जो ख़बर आ रही है उसके हिसाब से बॉबी देओल के दोनों बेटे आर्यमन और धरम देओल बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं।

आर्यमान देओल (aryaman deol)जोकि बॉबी के बड़े बेटे हैं अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया स्पेस में वो काफी पॉपुलर हैं और उनका कद काठी भी बॉबी देओल जैसा ही है।उनका स्टाइल और स्वैग देखकर तो बॉबी के फैंस उनपर पहले से ही फिदा हो चुके हैं।
आर्यमान से हैं फैन्स को उम्मीदें
कुछ फैंस का मानना तो ये भी है कि आर्यमन अगले रणवीर सिंह या वरुण धवन हो सकते हैं। बॉबी देओल के दूसरे बेटे धरम देओल के नाम में ही इतना वज़न है कि लोग उन्हें सुपरस्टार बनाने में लगे हैं।
धरम काफी शांत स्वभाव के माने जाते हैं ,उन्हें परिवार का सबसे गम्भीर व्यक्ति माना जाता है। उनकी एक्टिंग से ज्यादा दिलचस्पी निर्देशन में है,हाल फिलहाल वो पर्दे के पीछे की बारीकियों को सीख रहे हैं।
वही धरम देओल (dharam deol debut) के डेब्यू के बारे में खबर आई है कि उनका डेब्यू बॉबी देओल अपनी देख रेख में कराएंगे और शायद उस फिल्म में वो एक भूमिका भी निभाएंगे। अब ये देखने दिलचस्प होगा कि बॉबी देओल के दोनों बेटों में बॉक्सऑफिस पर कौन बाज़ी मारेगा ?
और पढ़ें: Misha Agarwal Suicide:मीशा मीडिया की चमक में फिर से छीनी एक इंफ्लुएंसर की मानसिक शांति
क्या कहा बॉबी देओल ने अपने बेटों के डेब्यू को लेकर(bobby deol ne kahi beto ke debut par yah bat)
बॉबी देओल से जब उनके बेटों के कैरियर और डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैने अपने दोनों बेटों को पूरी छूट दे रखी है, मैंने उनसे बस इतना ही कहा कि पहले अपनी पढ़ाई करो, फिर दुनिया देखो जितना सीखना हो उतना सीख लो। और फिर जो तुम्हारा दिल कहे वो करो” उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से कभी भी अपने बेटों पर कोई दबाव नहीं बनाया है। उनके अनुसार उनके बेटे जो भी कैरियर चुनेंगे वो उसमें उनका पूरा साथ देंगे।
हालांकि जब उनसे पूछा गया दोनों बेटे कब डेब्यू कर रहे हैं तब बॉबी ने इसका कोई उत्तर नहीं दिया। सूत्रों की माने तो आर्यमान को ग्रैंड लॉन्चिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है और वो जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाका करते दिख सकते हैं।
कहा जा रहा है कि आर्यमान देओल धर्मा प्रोडक्शन (dharma production) की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं।