BOB SO Recruitment 2025 : सरकारी नौकरी या बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 28 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही करना है। बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद आईटी, एग्रीकल्चर बैंकिंग, सिक्योरिटी इंफॉर्मेशन समेत कई कैटेगरी के लिए हैं।आइए जानते हैं इन पदों के लिए आवेदन की योग्यता क्या है और आवेदकों का चयन कैसे होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
ग्रामीण एवं कृषि बैंकिंग स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ मार्केटिंग/एग्रीकल्चर बिजनेस/और फाइनेंस में 2 वर्षीय पीजी डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदक की आयु 24 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। अन्य पदों के लिए पात्रता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क कितना है?
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आवेदकों को 18% जीएसटी शुल्क भी देना होगा।
आवेदन कैसे करें?
1: सबसे पहले BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें।
3: अब स्पेशलिस्ट ऑफिसर एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
4: रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।
5: दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया क्या है?
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बैंक द्वारा आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।