boAt IPO : हमारे भारत की जानी-मानी ऑडियो और वेरिएबल ब्रांड Boat अपनी आईपीओ योजना को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहता है इसी बीच कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गौरव नायर को नया सीईओ नियुक्त किया है। या बदलाव निवेश करने वाले लोगों और मार्केट के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत बताया जा रहा है क्योंकि आने वाले समय में वोट आईपीओ से जुड़ी नई प्लानिंग करते नजर आ सकता है।
गौरव नायर की भूमिका और अनुभव
गौरव नहर पहले बोट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे। उन्होंने कंपनी के संचालन प्लानिंग और अन्य गतिविधियों में अपना एक इंपॉर्टेंट योगदान दिया है। उनके पास श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री चार्टर्ड अकाउंटेंट की योग्यता और ISB से मैनेजमेंट प्रोग्राम का एक्सपीरियंस भी है। इन सभी बातों के अलावा गौरव नायर Bain & Company मैं भी अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं यह अनुभव उनको आईपीओ प्रक्रिया को मजबूत दिशा देने में मदद करेगा।
संस्थापकों की नई जिम्मेदारियाँ
सह संस्थापक समीर मेहता अब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पद पर काम करेंगे। सह संस्थापक अमन गुप्ता जो ब्रांड का चेहरा है वह अपना एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में बोर्ड में काम करेंगे।
इस बदलाव से हमें पता चलता है कि संस्थापक प्लानिंग के लेवल पर ज्यादा ध्यान देने वाले हैं जबकि दैनिक संचालन की जिम्मेदारी नई सीईओ की होगी।

IPO से क्या उम्मीदें?
boAt IPO कंपनी के द्वारा लगभग 2000 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी की जा रही है गौरव नायर की नियुक्ति से निवेश करने वाले लोगों को यह संदेश मिल रहा है कि कंपनी अपने कॉरपोरेट गवर्नेंस और भविष्य के विकास प्लानिंग को लेकर गंभीर रूप से सोच रही है। आईपीओ से जुटाए हुई पूंजी का उपयोग रिसर्च प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर फैलाने के लिए किया जा रहा है।
क्यों है यह बदलाव अहम?
इस कंपनी के नए सीईओ के आ जाने से कंपनी को संचालन में स्थिरता मिलेगी। संस्थापक बोर्ड स्तर पर रहकर रणनीतिक फैसला ले सकेंगे। साथ ही निवेश करने वाले लोगों का भरोसा बढ़ेगा जिससे आईपीओ को सकारात्मक रिस्पांस मिल सकता है।
boAt IPO से पहले इस मैनेजमेंट बदलाव को कंपनी के लिए एक इंपॉर्टेंट कदम माना जा रहा है गौरव नायर का अनुभव और काम करने की क्षमता कंपनी को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है अब देखना यह होगा कि आने वाले महीना में आईपीओ की सफलता कितना प्रतिशत बढ़ती है।