Boat carrying pilgrims stranded on an island in the Bansagar reservoir in Maihar: शारदेय नवरात्रि के छठवें दिन मैहर जिले के बाणसागर जलाशय में एक बड़ा हादसा टल गया। रामनगर तहसील के सिंहपुर गांव के 12 श्रद्धालु चंडी माता मंदिर के दर्शन के लिए नाव से जलाशय के बीच स्थित टापू की ओर जा रहे थे, तभी तेज आंधी-तूफान के कारण उनकी नाव रास्ता भटककर जलाशय के बीच फंस गई। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया।
इसे भी पढ़ें : मैहर मां शारदा धाम में आस्था का महोत्सव, उमड़ा सैलाब, 1 लाख 30 हजार पहुची भक्तों की संख्या
यह घटना शनिवार देर शाम की है। श्रद्धालु नाव से चंडी माता मंदिर की ओर जा रहे थे, जब अचानक मौसम खराब हो गया। तेज लहरों और आंधी-तूफान के कारण नाविक ने नाव पर से नियंत्रण खो दिया, और नाव बढ़ते जलस्तर के बीच लगभग 15 किलोमीटर दूर एक टापू के पास फंस गई। श्रद्धालुओं ने मोबाइल फोन के जरिए प्रशासन को तुरंत सूचना दी।सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया।
एसडीएम एस.पी. मिश्रा, जनपद सीईओ मुन्नीलाल प्रजापति, थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी, तहसीलदार अनामिका सिंह, नायब तहसीलदार ललित धार्वे और रोशन रावत सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद सभी 12 श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलाशय से बाहर निकाला गया।स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता और समन्वित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समय रहते किए गए इस बचाव अभियान से एक बड़ा हादसा टल गया।