मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार शासन एवं प्रशासन स्तर पर कड़े और सख्त इंतजाम किए गए हैं। रीवा कलेक्टरेट कार्यालय में आज तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शासन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए भी सख्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार इस बार परीक्षा केंद्र के 100 मीटर का दायरा पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। बच्चों को परीक्षा से आधा घंटा पहले परीक्षा हाल में पहुंचना होगा। परीक्षा के लिए कई जांच दल बनाए जा रहे हैं, जिसकी ट्रेनिंग जल्द ही कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों में कलेक्टर प्रतिनिधियों के द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। जहां कलेक्टर प्रतिनिधियों के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।