राजस्थान। उत्तर-प्रदेश के एक युवक की लाश राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास की आदर्श कॉलोनी के एक घर की छत पर नीले ड्रम में पाई गई है। मृतक युवक की पहचान यूपी के शाहजहांपुर जिले के नवादिया खांडेपुर निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में की गई है। इस घटना में सबसे अंहम बात यह है कि मृतक की पत्नी और बच्चे गायब हैं। ऐसे में हत्या को लेकर तरह-तरह की आशंका जाहिर की जा रही है।
नमक डालकर ड्रम में डाला गया था शव
पुलिस से जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत शव को एक नीले ड्रम में छिपाया गया था और उसमें नमक डाला गया था, जिससे शव गल सके और दुर्गंध न फैले। पुलिस का ऐसा अनुमान है कि युवक की गला घोट कर हत्या की गई और फिर शव को छुपाने के लिए नीले ड्रम का प्रयोग किया गया। जानकारी के अनुसार हंसराज करीब दो महीने पहले ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में मकान मालिक राजेश शर्मा के घर छत पर बने कमरों में किराए पर रहने आया था। शनिवार शाम तक बच्चे मोहल्ले में खेलते नजर आए, लेकिन उसके बाद अचानक पत्नी और बच्चे गायब हो गए, बहरहाल पुलिस युवक की हत्या मामले को लेकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी और बच्चों के मिलने पर घटी घटना से पर्दाफास हो सकता है।
मेरठ में चर्चित रहा नीले ड्रम का हत्या कांड
ज्ञात हो कि यूपी के मेरठ में नेवी अफसर की नीले ड्रम में शव न सिर्फ पाया गया था बल्कि शव को सीमेंट में जमा दिया गया था। इस घटना ने देश भर में नीले ड्रम हत्या कांड के नाम से आज भी चिर्चित है। इसमें पत्नी ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर नेवी अफसर की पहले हत्या किया और फिर शव को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट बालू से जमा दिया। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ सैर-सपाटा करने चली गई थी। जब यह राज खुला तो देश भर में चर्चा का विषय बन गया। मृतक की पत्नी और प्रेमी जेल की सलाखों में है। उसी तरह अब राजस्थान से युवक की हत्या करके लाश को छुपाने के लिए नीला ड्रम का प्रयोग किया गया है।